हल्द्वानी ब्रेकिंग : घर के तहखाने में मिली 160 लीटर अवैध शराब, एक गिरफ्तार

हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव करीब आ रहे है, इधर पुलिस अवैध कारोबारियों पर लगातार नकेल कस रही है। इसी क्रम में आज पुलिस ने भारी मात्रा…

हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव करीब आ रहे है, इधर पुलिस अवैध कारोबारियों पर लगातार नकेल कस रही है। इसी क्रम में आज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब पकड़ी है। पुलिस ने एक घर के सीमेंटेड तहखाने में छिपा कर रखी हुई 160 लीटर अवैध कच्ची शराब पर हमला बोला और मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस को ग्राम देवपुर गौलापार थाना चोरगलिया में काफी समय से अवैध कच्ची शराब बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। पुलिस द्वारा पूर्व में भी कई बार सूचना मिलने पर करन सिंह के घर पर दबिश दी गयी। परंतु शातिर शराब तस्कर पुलिस की आखों में धूल झोंककर पुलिस से बचता रहा। आज मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पर हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष चोरगलिया ने पुलिस टीम के साथ पुनः करन सिंह के घर पर दबिश देते हुए सघन चेकिंग की गई तो काफी ढूंढने खोजने पर करन सिंह के घर के एक कमरे में एक सीमेंटेड गड्ढा बना मिला, जिसमें उसने उसके ऊपर लड़की का पटला, कबाड़ व पुराना बिस्तर डालकर ढक रखा था, पुलिस को सीमेंटेड गड्ढे में से 4 कट्टों में 356 पाउच लगभग 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, जिसे पुलिस ने बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में आबकारी अधि. के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।

इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह नेगी, उ.नि. वीरेंद्र चंद, का. भारत भूषण, का. संजय धौनी, म.का. रामेश्वरी मौजूद रही।

उत्तराखंड में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नई एसओपी जारी, ऐसे होगी बच्चों की पढ़ाई

हल्द्वानी : जेल से छूटने के बाद बदला अपना हुलिया और फिर दिया ताबड़तोड़ चोरियों को अंजाम, पढ़े शातिर प्रमोद पिद्दा की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *