हल्द्वानी न्यूज : 18 दिन के कर्फ्यू के दौरान बनभूलपुरा में हुए 68 बच्चे, 56 नार्मल- 12 सीजेरियन

हल्द्वानी। जिलाधिकरी सविन बंसल के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनभूलपुरा में रविवार को 37 पुराने मरीजों का परीक्षण किया गया तथा 176 मरीजों का…

दुनिया में आते ही जालिम ने ली नवजात की जान, सिंचाई नहर में मिला शव

हल्द्वानी। जिलाधिकरी सविन बंसल के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनभूलपुरा में रविवार को 37 पुराने मरीजों का परीक्षण किया गया तथा 176 मरीजों का इमरजैंसी मे स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, 4 मरीज उच्च चिकित्सालय में स्वास्थ्य उपचार हेतु रैफर किये गये। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि रविवार को महिला चिकित्सालय बेस में एक डिलीवरी कराई गईं।

उन्होेंने बताया कि 19 अप्रेल से आज तक महिला चिकित्सालय में कोरोना हाॅटस्पाट बनभूलपुरा क्षेत्र की 436 महिला मरीजों की ओपीडी की गई, 56 नार्मल डिलीवरी कराये गये व 12 महिलाओं की सीजेरियन डिलीवरी की गई। जबकि 51 मरीजों को इमरजेंसी सेवा प्रदान की गई। उन्होने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट मेें रविवार को 66 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई व 8 मरीजों का लैब टैस्ट भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *