HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : काठगोदाम में निर्माणाधीन कलसिया पुल को लेकर बड़ी अपडेट

हल्द्वानी : काठगोदाम में निर्माणाधीन कलसिया पुल को लेकर बड़ी अपडेट

हल्द्वानी। आयुक्त कुमांऊ मण्डल दीपक रावत ने सोमवार को काठगोदाम में निर्माणाधीन कलसिया पुल में कार्यदायी संस्था एनएच द्वारा की जा रही कार्यों की जानकारी ली।

उन्होंने लोनिवि के एई एमबी थापा को निर्देश दिये कि मंगलवार को अपराह्न 3 बजे तक पुल हरहाल में चालू कर दिया जाए साथ ही पुल में 24*7 घंटे कार्य किया जाए। इसके लिए उन्होंने मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को निर्देश दिये कि सोमवार की रात्रि 12 बजे कलसिया पुल का स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट दें।

उन्होंने एई को निर्देशित किया कि कार्य समय से पूर्ण हो सके इसके लिए पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाये जांए। निरीक्षण दौरान सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, एई लोनिवि एमबी थापा, पूर्व बीडीसी सदस्य महेश भण्डारी उपस्थित थे। News WhatsApp Group Join Click Now

हल्द्वानी दुखद : एक माह पूर्व पिता की मृत्यु, 19 वर्षीय बेटी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -जांच में जुटी पुलिस

JEE Main Exam 2022 : जेईई मेन परीक्षा की नई तिथि, इस दिन से शुरू होंगी पहले चरण की परीक्षाएं


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments