हल्द्वानी : भाजपा को बड़ा झटका – ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी 5 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ कांग्रेस में शामिल, हरदा ने किया स्वागत

हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। मतदान से पहले कांग्रेस ने नैनीताल जिले में बीजेपी को बड़ा झटका…


हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। मतदान से पहले कांग्रेस ने नैनीताल जिले में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। हल्द्वानी की वर्तमान ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी पांच क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि लालकुआं में उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। जिस तरह से लालकुआं क्षेत्र की रहने वाली ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी 5 क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उससे उनकी पार्टी को मजबूती मिलेगी। News WhatsApp Group Join Click Now

हरीश रावत ने कहा कि रूपा देवी यहां की बड़ी दलित नेता हैं, वो पहले कांग्रेस में ही थी। ऐसे में उनकी घर वापसी हुई है। जिस तरह के बीजेपी वाले उन्हें बाहरी प्रत्याशी बता रहे हैं, इससे साफ जाहिर है कि लालकुआं विधानसभा सीट पर हरीश रावत मजबूत हो रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीशचंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

उत्तराखंड में आज 15 मरीजों की मौत, 1183 नए केस- जानें अपने जिले का हाल

हल्द्वानी ब्रेकिंग : भाजपा के दर्जनों पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

हल्द्वानी : गमगीन माहौल में राजपुरा मुक्तिधाम में अर्चना कुमारी का अंतिम संस्कार

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : लालकुआं में हरदा, घर लौटे रूठे कांग्रेसी, सती बने प्रदेश महामंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *