Haldwani Breaking : बच्चों के आपसी झगड़े में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक घायल

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी हल्द्वानी। यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बच्चों के आपसी झगड़े के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर लाठी-डंडे, पथराव…


सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

हल्द्वानी। यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बच्चों के आपसी झगड़े के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर लाठी-डंडे, पथराव होने लगा। इसमें करीब पांच लोग घायल हो गए ही। मौके पर पहुंची पुलिस को देख दोनों पक्षों के लोग अपने-अपने घरों को भाग गए। घायलों को इलाज ले लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के जवाहर नगर चौकी से कुछ दूरी पर दो पक्षों के बीच बच्चों के विवाद को लेकर जमकर पथराव और लाठी-डंडे चल गए। पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष अपने-अपने घरों को भाग गए। इसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है जिन्हें बेस बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Haldwani : पत्नी से मामूली विवाद के बाद पति ने की अपनी जीवन लीला समाप्त

पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम राजपुरा व जवाहरनगर के कुछ बच्चे घूमने के लिए गोला गेट के पास गए थे। जहां बच्चों में किसी बात को लेकर तनातनी हो गई। जिसके बाद बच्चे घर पहुंचे तो अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर के बाहर जवाहरनगर पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों में गालीगलौज शुरू हुआ, फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर पथराव हो गया। पथराव से आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई।

क्या चल रहा है प्रीतम और हरक के मध्य ? साथ गए हैं दिल्ली भाजपा-कांग्रेस के नेता !

सूचना पर बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही हंगामा कर रहे लोग फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को बेस अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया।

बताया जा रहा है कि नहाने के चलते दो बच्चों में विवाद हो गया जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि पत्थर और डंडे चले शुरू हो गए। अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

हल्द्वानी ब्रेकिंग : कटिया डाल बिजली चोरी करते पकड़े गये डॉक्टर साहब, मुकदमा दर्ज

नैनीताल ब्रेकिंग : यहां गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *