HomeAccidentहल्द्वानी अपडेट : कार्बेट वाटर फाल में डूबे दूसरे छात्र का शव...

हल्द्वानी अपडेट : कार्बेट वाटर फाल में डूबे दूसरे छात्र का शव बरामद, वाटर फाल बंद

हल्द्वानी। कालाढूंगी रेंज में स्थित कार्बेट वाटर फाल में डूबे दूसरे छात्र का शव का सोमवार सुबह रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है। छात्रों के डूबने की घटना के बाद वन विभाग ने कार्बेट वाटर फाल (Corbett Water Falls) को पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद कर दिया है।

आपको बता दे कि रविवार की देर शाम रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कालाढूंगी रेंज में स्थित कार्बेट वाटर फाल में द्रोण फार्मेसी कॉलेज रुद्रपुर के दो छात्र रविवार को डूब गए थे। एक छात्र का शव रविवाद देर शाम को ही बरामद कर लिया गया था, जबकि दूसरे का पता नहीं चल सका था और रात होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया था। वहीं सोमवार सुबह रेस्क्यू अभियान चलाकर दूसरे छात्र का शव भी कार्बेट वाटर फाल से बरामद कर लिया गया।

द्रोण फार्मेसी कॉलेज रुद्रपुर के छात्रों का रविवार को नैनीताल घूमने का प्रोग्राम बना था। नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से कालाढूंगी पुलिस द्वारा उनकी बस को नैनीताल नहीं जाने दिया गया। जिस पर छात्रों का ग्रुप कार्बेट फाल घूमने पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक दल में शामिल दो छात्र रिक्की मंडल व अभिजीत अधिकारी नहाने लग गए। इसी दौरान दोनों छात्र पानी के गहरे कुंड में डूब गए। रेस्क्यू अभियान के दौरान रुद्रपुर निवासी 20 वर्षीय छात्र रिक्की मंडल कार्बेट वाटर फाल में बेहोशी की हालत में मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दूसरे छात्र का शव सोमवार सुबह बरामद
इधर लापता 19 वर्षीय छात्र अभिजीत अधिकारी का देर रात तक कुछ पता नहीं चल पाया था। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सोमवार की सुबह छह बजे से एसडीआरएफ व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान पानी को कम करने के लिए दूसरी ओर सप्लाई की गई। फाल के नीचे छात्र अभिजीत का शव को बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा जा रहा है।

पर्यटकों के लिए कार्बेट वाटर फाल बंद Corbett Water Fall Closed for Tourists
छात्रों के डूबने की घटना के बाद वन विभाग ने कार्बेट वाटर फाल को पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद कर दिया है। कालाढूंगी के रेंजर अमित गवासाकोटी ने बताया कि आज सोमवार को फाल को बंद करा दिया है। अग्रिम आदेश तक अभी बंद रखा गया है। कुछ पर्यटक आए भी थे, उन्हें गेट से वापस कर दिया गया है।

पौड़ी : जंगल में काफल तोड़ने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments