शनिवार को हल्द्वानी शहर का बाजार रहेगा पूर्णतः बंद, कोरोना के चलते प्रशासन ने लिया फैसला

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में शनिवार को बाजार पूर्णतः बंद रखने का फैसला लिया गया है। ये फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए लिया…


हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में शनिवार को बाजार पूर्णतः बंद रखने का फैसला लिया गया है। ये फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए लिया गया है। शनिवार को आवश्यक सेवाओं जैसे दूध, दही, सब्जी आदि की दुकानें सुबह 11 बजे तक ही खोली जाएंगी।

सिटी मैजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया हल्द्वानी में बढ़ते संक्रमण के कारण वर्तमान में हल्द्वानी शहर में 25 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। लॉकडाउन की स्थिति को रोकने के लिए ऐसा फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है कि शनिवार को बाजार को बंद रखा जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है तांकि कोरोना के बढ़ते मामलों और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस पहल में व्यापारियों ने भी पूरा साथ देना का वादा किया है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

हल्द्वानी : अंधाधुंध फायरिंग के मामले में दो बेटों संग पिता गिरफ्तार, लगी संगीन धाराएं, लंबे नपेंगे

हल्द्वानी में इस शनिवार से बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान बाजार के साथ-साथ शनि बाजार भी बंद रहेगी। आज सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय में व्यापारी नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। बताया गया है कि शनिवार को दूध, दही, सब्जी आदि की दुकानें सुबह 11 बजे तक खुली होंगी। जबकि गैस, पैट्रोल, डीजल, मेडिकल आदि की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी।

उत्तराखंड : देर रात नदी में जा गिरी बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत

आपको बता दें कि, बीते दिन प्रदेश में कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई है वहीं 3295 नए केस मिले है, राज्य में अबतक कोरोना से 7444 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 18196 हो गई है।

तो क्या उत्तराखंड में भी बदली जायेगी चुनाव की तारीख, यह है कारण !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *