हल्द्वानी : बाजार जा रहे है खरीददारी करने, तो पहले देख ले रूट प्लान

हल्द्वानी। धनतेरस और दीपावली का त्यौहार आ गया है, ऐसे में हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एसएसपी नैनीताल ने जनता…

कल पिथौराढ़ में लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

हल्द्वानी। धनतेरस और दीपावली का त्यौहार आ गया है, ऐसे में हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एसएसपी नैनीताल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, त्यौहार के अवसर पर शहर में रूट डायर्वजन प्लान लागू किया है, अतः आप सभी सम्मानित जनता से निवेदन है कि सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जो रूट डायर्वजन प्लान लागू गया है उसका पालन करें। यह डायवर्जन प्लान दिनांक- 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक लागू रहेगा।

धनतेरस एवं दीपावली महोत्सव के दौरान हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था :

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

  • रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को पंचायत घर होते हुए छडैल, सेन्ट्रल तिराहा, लालडॉट कॉलटैक्स तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
  • बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को होण्डा शोरूम तिराहा टीपीनगर, छडैल, सैन्ट्रल अस्पताल तिराहे से लालडॉट होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
  • कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लालडॉट ति. से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/कॉलटैक्स ति. होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
  • भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को कॉलटैक्स/हाईडिल से डायवर्ट कर लालडॉट, सेन्ट्रल, छडैल से टीपीनगर या पंचायत घर या देवलचौड तिराहे से मण्डी की ओर भेजा जायेगा।
  • गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों (ट्रकों, भार वाहक वाहनों) का प्रवेश वर्जित रहेगा।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती कार बनी आग का गोला

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान

  • रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज/निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर ति. से आई.टी.आई. से डायवर्ट कर कैंसर तिराहा धानमिल तिराहा से मुखानी से पनचक्की से हाईडिल तिराहे की ओर भेजा जायेगा।
  • बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी ति. से गौला बाईपास होते गौला रेलवे क्रॉसिंग ताज चौराहा से तिकोनिया की ओर भेजा जायेगा।
  • कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट ति. से होते हुए पनचक्की ति. से हाईडिल/कॉलटैक्स ति. से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौलाबाईपास से भेजा जायेगा।
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टे. ति. से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति. नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडॉट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।

Uttarakhand : दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरा यात्री वाहन, 13 की मौत, दो गम्भीर

छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

  • बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को गॉधी इण्टर कॉलेज ति. से डायवर्ट कर एफ.टी.आई. तिराहा से आई.टी.आई. तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल ति./कालटैक्स ति. नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
  • रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को पंचायतघर अथवा देवलचौड़ से छडैल चौराहा, सेन्ट्रल लालडॉट, कॉलटैक्स होते हुए नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
  • कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को लालडॉट/मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की ति. से कॉलटैक्स ति./हाईडिल ति. होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
  • नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नैनीताल तिराहे से अर्बन तिराहा जेल रोड से कैंसर अस्पताल होते हुए एफ0टी0आई0 से गॉधी तिराहा बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।
  • रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा।
  • शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज ति. से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉ. बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति./मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आई.टी.आई. ति. रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।

देहरादून : विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को अमित शाह के मंच से उतारा नीचे, नाराज विधायक वापस लौटे

प्रवेश वर्जित स्थान

  • किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन मंगल पडाव से सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे व ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे एवं नैनीताल तिराहा से मंगलपडाव तक कोई भी वाहन प्रवेश नही करेंगें। कोई भी वाहन मंगलपडाव से नैनीताल कॉ. तिराहे तक प्रवेश नहीं करेगा।

वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

  • नैनीताल रोड/कालाढूंगी रोड से आने वाले दो पहिया, चारपहिया वाहन हल्द्वानी स्टेडियम में पार्क करेंगे।
  • बरेली रोड से आने वाले वाहन लक्ष्मी शिशुमंन्दिर (मंगलपडाव) में पार्क करेंगे।
  • रामपुर रोड व देवलचौड़ की ओर से आने वाले वाहन सरगम सिनेमा ग्राउड में अपने वाहन पार्क करेंगे।
  • बाजार के समस्त व्यवसायी सरस बाजार पार्किंग व सिन्धी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैण्ड की पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
  • रेलवे बाजार से मुख्य बाजार को जाने वाले वाहन रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में अपने वाहन पार्क करेंगे।
  • दिनांक-02.11.2021 से 04.11.2021 तक सती मिष्ठान भण्डार वाली गली तथा भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड में खड़े होने वाले ऑटो तथा ई-रिक्शा जी.जी.आई.सी. तथा अन्य दिन जेल तिराहे के बायी तरफ मुखानी की ओर खड़े रहेंगे।

ऑटो मैजिक स्टैण्ड

  • भोलानाथ ऑटो स्टैण्ड तथा सती मिष्ठान गली पर खड़े होने वाले ऑटो व ई-रिक्शा का जेल रोड तिरहा से संचालन किया जायेगा।
  • ओके होटल के दोनों ऑटो स्टैण्ड नगर निगम हल्द्वानी से संचालित किये जायेंगे।
  • सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैण्ड एचएन इन्टर कालेज रामपुर रोड से संचालित किया जायेगा।
  • मंगलपडाव के दोनों ऑटो स्टैण्ड, लक्ष्मी शिशु मन्दिर से आगे रोड के वायी ओर खड़े रहेंगे व वहीं से संचालित किये जायेंगे।
  • कोई भी तिपहिया वाहन रोडवेज स्टेशन के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। तिपहिया वाहन मंगलपडाव से ला.नं. 1 ताज चौराहा, तिकोनिया से काठगोदाम अथवा नैनीताल तिराहे से स्टे. रोड, नबावी रोड आदि को जायेंगे।

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक-31.10.2021 से 04.11.2021 तक प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *