HomeCrimeहल्द्वानी : सीआरपीएफ जवान ने सरकारी राइफल से गोली मार की आत्महत्या

हल्द्वानी : सीआरपीएफ जवान ने सरकारी राइफल से गोली मार की आत्महत्या

हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ कैम्प में एक जवान ने सरकारी राइफल से गोली मार आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही कैम्प के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब तक जवान की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर

पुलिस के अनुसार मूल नालापानी देहरादून और हाल सीआरपीएफ कैम्प काठगोदाम निवासी हेड कांस्टेबल 47 वर्षीय श्रीकांत पांडेय गुरुवार सुबह 10 बजे कैंटीन गेट पर ड्यूटी पर थे। बताया जा रहा है कि तनाव के चलते उसने अपनी राइफल से गर्दन में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। काठगोदाम थाने के एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि अभी तक तनाव की बात सामने आई है। पुलिस अन्य जवानों से जानकारियां इकट्ठा कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

विक्की कौशल का थामे हाथ, लाल जोड़े में दुल्हन बनीं कटरीना, सामने आई पहली तस्वीर


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments