हल्द्वानी : सेंट लारेंस स्कूल में हुआ जिलास्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन

हल्द्वानी| भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन से संबद्ध उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जिला नैनीताल इकाई द्वारा आयोजित जिलास्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि…

हल्द्वानी| भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन से संबद्ध उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जिला नैनीताल इकाई द्वारा आयोजित जिलास्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंट लारेंस स्कूल के संचालक सुनील जोशी, अनिल जोशी तथा कुमाऊं संयोजक भास्कर ओली ने दीप प्रज्वलित कर किया।

यह आयोजन विभिन्न वर्गों के सौ से अधिक पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों, अनेक विद्यालयों और योग क्लबों से आए योगाचार्यों और शिक्षकों की मौजूदगी में हुआ। विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद समित टिक्कू ने योग और अध्यात्म के हजारों साल पुराने गहरे रिश्ते का जिक्र किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज दुनिया स्वस्थ और सफल जीवन के लिए भारतीय योग की कायल हो चुकी है इस योग विरासत को ठीक से संभालने और आगे बढ़ाने का कार्य भारत की नई पीढ़ी को ही करना होगा। उन्होंने कहा कि योग स्पर्धा का नहीं व्यक्तित्व के रूपांतरण का विषय और जीवन का विज्ञान है। इसलिए हार जीत की भावना से ऊपर उठकर योगासनों की सही और प्रेरक प्रस्तुति में ध्यान देना चाहिए।

जूनियर ट्रेडिशनल योग बालक वर्ग में अंशुमन दुमका ने स्वर्ण पदक हासिल किया। सीनियर ट्रेडिशनल योग बालक वर्ग में अजय कुमार, उमेद सिंह तथा मनोज बिष्ट ने क्रमशः स्वर्ण रजत और कांस्य पदक हासिल किया। सीनियर ट्रेडिशनल योग बालिका वर्ग में कल्पना पांडे, शालिनी और दीपिका अधिकारी ने क्रमशः स्वर्ण रजत और कांस्य पदक हासिल किया। जूनियर आर्टिस्टिक योग बालक वर्ग में हिमांशु मेहता, गौतम और आयुष रौतेला ने क्रमशः स्वर्ण रजत और कांस्य पदक हासिल किया।

निर्णायक मंडल में रंजीत सिंह, नितेश देवल, ज्योति चुफाल और स्वीटी अधिकारी थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में नवीन बोरा, महेश पाठक, हेमंत जोशी, प्रकाश पांडे ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *