हल्द्वानी ब्रेकिंग : गौलापर के टंचिंग ग्राउंड में लगी आग, धू-धू कर जला पूरी रात

हल्द्वानी। हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां शनिवार देर रात गौलापार स्थित टंचिंग ग्राउंड में आग लग गई, देखतें-देखतें ही कचरे में…

हल्द्वानी। हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां शनिवार देर रात गौलापार स्थित टंचिंग ग्राउंड में आग लग गई, देखतें-देखतें ही कचरे में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

Tanching Ground at Gaulapar
गौलापार (Gaulapar) स्थित कई एकड़ में फैले टंचिंग ग्राउंड (Tanching Ground) में पड़े लाखों टन कचरे को आग ने पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया है, जिसके चलते जहरीले धुएं का गुबार चारों ओर फैल रहा है यहां तक कि कचरे के धुए से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। जिससे मोटाहल्दू, मोतीनगर, गोरापड़ाव आदि के आस-पास के गांवों में लोगों का दम घुट रहा है। लोग देर रात तक समझ नहीं पाए कि इतना दमघोटू धुंआ कहां से आ रहा है। गांव के कुछ लोग खोजते हुए जैसी ही गोलापार की तरफ बढ़े उन्हें पता चला कि टंचिंग ग्राउंड में भयंकर आग धधक रही है।

जिससे आग की लपटों के साथ प्रदूषित धुआं आसमान को छू रहा है। सूचना पर देर रात फायर विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची है, लेकिन फायर विभाग की गाड़ी भी आग पर काबू नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि आग इतनी फैल चुकी थी कि लगभग 30-40 गाड़ी आकर भी इस आग को बुझा नहीं सकती थी। देर रात पूरा बरेली रोड भयंकर प्रदूषण की चपेट में आ गया था।

बता दें कि, पूरे दिन धीरे-धीरे सुलग रहा कूड़ा विकराल रूप धारण कर पूरी रात धू-धू कर जल रहा था आग की ऊंची-ऊंची और धुआं का गुबार इंदिरा कॉलोनी के लोगों के लिए मुसीबत बना।

नैनीताल : आपके इलाके में 18 से 22 अप्रैल तक लगेगा स्वास्थ्य मेला, ऐसे उठाए लाभ

उत्तराखंड : टाइगर सफारी में अवैध निर्माण और पेड़ों की कटाई के संबंध में निदेशक को कारण बताओ नोटिस

उत्तराखंड : पति-पत्नी चला रहे थे Sex Racket, पुलिस ने किया भंडाफोड़ – चार गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *