हल्द्वानी : हल्के वाहनों के लिए खुल गया गौलापुल

हल्द्वानी। गौलापार और हल्द्वानी को जोड़ने वाला गौलापुल आज शनिवार से हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। बता दें 18 और 19 अक्टूबर…


हल्द्वानी। गौलापार और हल्द्वानी को जोड़ने वाला गौलापुल आज शनिवार से हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। बता दें 18 और 19 अक्टूबर को आई प्रदेश में भारी बारिश का कहर में हल्द्वानी का गौलापुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गौला नदी में समा गया था।

मुख्यमंत्री धामी से लेकर जनपद के प्रभारी मंत्री और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गौलापुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द को ठीक कराया जाए। जिसके बाद निर्माण शुरू किया गया जो अब पूरा हो चुका है। और शनिवार से हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

गौलापुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से लाखों लोगों का यातायात प्रभावित हो रहा था, लेकिन अब गौलापुल के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि गौलापुल से चोरगलिया, गौलापार, बनबसा, सितारगंज, खटीमा के साथ ही चम्पावत तक के लोग गुजरते है जिनके लिए अब ये मार्ग सुचारू हो गया है।

दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर विस्फोट, पांच दमकल कर्मी समेत सात घायल

उत्तराखंड : केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *