हल्द्वानी : पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा देने जा रहे है तो इन बातों का रखें ध्यान

हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती के लिए आज 15 मई से फिजिकल परीक्षा शुरू हो गई है। जो अलग-अलग जिलों में…

हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती के लिए आज 15 मई से फिजिकल परीक्षा शुरू हो गई है। जो अलग-अलग जिलों में चल रही है। फिजिकल टेस्ट के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र (Admit Card Download) डाउनलोड कर सकते है। या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से।

नैनीताल जिले में उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गए!

🛑 अभ्यर्थी को शारीरिक परिक्षा हेतु मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में प्रातः 7:00 बजे पंजीकरण हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
🛑अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटोग्राफ शारीरिक मानक/ दक्षता परीक्षा के समय व फोटो युक्त पहचान-पत्र अवश्य साथ लाए।

🛑 अभ्यर्थी (हाईस्कूल सर्टिफिकेट), पर्वतीय क्षेत्र का प्रमाण पत्र (हिल सर्टिफिकेट) यदि लागू हो। (छायाप्रति अवश्य लाए)
🛑जाति/स्थायी प्रमाण-पत्र की मूल एवं छायाप्रति लाए।
🛑 होमगार्डस वर्ग के अभ्यर्थी जिला कमाण्डेंट होमगार्ड से निगृत नियुक्त सम्बन्धी प्रमाण पत्र की मूल एवं छायाप्रति साथ लाए।

🛑 अभ्यर्थी कोई भी अमानती सामान (मोबाईल, इलेक्ट्रानिक सामान इत्यादि) परीक्षा केन्द्र में न लाए, अन्यथा सामान की सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
🛑 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के जिस स्तर पर अनुत्तीर्ण/असफल होगा व उसी स्तर पर चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा।

🛑 यदि किसी अभ्यर्थी को अपनी शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो व उसी दिन परीक्षा केन्द्र प्रभारी के समक्ष अपना पक्ष रख सकता है।
🛑 अभ्यर्थी शारीरिक मानक/दक्षता परिक्षा केन्द्र में अपने किसी भी परिवारजनों एवं मित्रों को साथ नहीं लायेगें।

प्रवेश पत्र डाउनलोड डायरेक्ट लिंक : : Click Now https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *