आज से 10 दिनों के लिए बंद रहेगा हल्द्वानी-भीमताल मार्ग, यहां से करना होगा सफर

हल्द्वानी। कुमाऊं की लाइफलाइन कहा जाने वाला हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग आज 18 नवंबर से 27 नवंबर तक पूरी तरह से बंद रहेगा। इस अवधि में…

हल्द्वानी। कुमाऊं की लाइफलाइन कहा जाने वाला हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग आज 18 नवंबर से 27 नवंबर तक पूरी तरह से बंद रहेगा। इस अवधि में सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में ज्योलीकोट व भवाली होते हुए अपने गतंव्य स्थलों को भेजा जाएगा।

इस संबंध में जिलाधिकारी धीराज गबर्याल ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिये हैं। डीएम ने लोनिवि भवाली के अधिशासी अभियंता को निर्देश जारी करते हुए निर्देशित किया है कि वह 18 नवंबर से 27 नवंबर यानि 10 दिनों के लिए मार्ग पूरी तरह वाहनों के आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा।

यातायात संचालित होते समय मार्ग में पुलिस अतिरक्ति अस्थाई खंड भवाली के अधिकारी व कर्मचारियों को भी मौके पर तैनात रखें। रानीबाग, भवाली व खुटानी में मार्ग दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड लगाये जाएं। उन्होंने कहा प्रतिबंधित अवधि में समस्त वाहन ज्योलीकोट व भवाली होते हुए गंतव्य को जायेंगे। उन्होंने प्रतिबंधित अवधि में वैकल्पिक मार्ग में यातायात सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

इधर लोनिवि भवाली अधिशासी अभियंता मदद मोहन पुंडीर ने बताया कि रानीबाग में पुराने पुल के समीप 60 मीटर स्पान लेन ए क्लास पुल लोडिंग स्टील गर्डर पुल निर्माण कार्य प्रगति पर है। मार्ग के ऊपरी पहाड़ी का खुदान व कटान किया जाना है। बताया दिन रात दस दिनों तक मार्ग पर कार्य होगा। मार्ग पर रात को भी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

उत्तराखंड : यहां खेत में रोता मिला नवजात बच्चा, इस समिति ने किया नामकरण

Uttarakhand : यहां पत्नी की अश्लील हरकतों से परेशान है पति, SP से अश्लील वीडियो की जांच करने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *