हल्द्वानी अपडेट : ओमीक्रोन XE वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई टेस्टिंग

हल्द्वानी। कोविड-19 के ओमीक्रोन XE वेरिएंट को लेकर कई राज्यों में अलर्ट घोषित किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि कोविड की चौथी…

हल्द्वानी। कोविड-19 के ओमीक्रोन XE वेरिएंट को लेकर कई राज्यों में अलर्ट घोषित किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि कोविड की चौथी लहर में सबसे ज्यादा असर बच्चों में देखने को मिल सकता है, इसको लेकर नैनीताल स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किया है, जिसमें छात्रों को मास्क के साथ-साथ साफ-सफाई और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

कोविड के नए वेरिएंट की दस्तक के बाद कई राज्यों में स्कूल के पढ़ाई को छोड़ कई गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है, ऐसे में ओमीक्रोन XE के नए वेरिएंट को लेकर नैनीताल स्वास्थ्य विभाग गंभीर है, स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ स्कूलों में बच्चों को मास्क, साफ-सफाई और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं, ताकि नए वेरिएंट को फैलने से रोका जा सके।

अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रश्मि पंत ने कहा नए वेरिएंट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सचेत है, टेस्टिंग बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। ब्लॉक स्तर पर टेस्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है, स्कूलों में साफ सफाई के साथ-साथ बच्चों के मास्क और सैनिटाइजर को लेकर निर्देश दिया गया है।

साथ ही लोगों से अपील किया गया है कि इस बीमारी से किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है, केवल बचाओ ही इस बीमारी का विकल्प है, इसके अलावा बूस्टर डोज लगाया जा रहा है, बुजुर्गों को घर-घर जाकर बूस्टर डोज लगाया जा रहा है।

अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कोविड-19 की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए सभी तरह की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है, जल्द ही बैठक कर कुछ और दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा शासन द्वारा जो भी गाइडलाइन आएगी, उसका पालन कराया जाएगा, स्कूलों में सतर्कता बरती जा रही है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सड़क हादसे में SDM Laksar गंभीर रूप से घायल, चालक की मौत

बधाई : उत्तराखंड की अंकिता जोशी ने IIM Nagpur से हासिल किय स्वर्ण पदक

Indian Coast Guard ने पाकिस्तानी नौका हिरासत में ली, 280 करोड़ की हेरोइन जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *