हल्द्वानी ब्रेकिंग : यहां आवासीय भवन में चल रहा था अस्पताल, प्रशासन ने किया सील

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी हल्द्वानी। सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएमओ की टीम ने आज संयुक्त रूप से हल्द्वानी के लालडांठ इलाके में एक घर में बिना नक्शा…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

हल्द्वानी। सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएमओ की टीम ने आज संयुक्त रूप से हल्द्वानी के लालडांठ इलाके में एक घर में बिना नक्शा पास कराए चलाए जा रहे रूद्र हॉस्पिटल को सील कर दिया है। बिना नक्शा पास चल रहे अस्पताल की शिकायत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिली थी।

सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक अस्पताल संचालक को 3 दिन पहले नोटिस जारी किया गया था लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया, इसके अलावा जिस आवासीय भवन में रूद्र अस्पताल चल रहा था उसका नक्शा भी पास नहीं है, अस्पताल के अंदर ऑपरेशन थिएटर भी बनाया गया है और प्रशासन को कुछ दवाइयां भी मिली हैं।

Haldwani : 550 नशे के इंजेक्शन के साथ नशे का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे

सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएमओ के मुताबिक अस्पताल संचालक जब तक अस्पताल से जुड़े कागज प्रस्तुत नहीं करता तब तक अस्पताल सील रहेगा, अस्पताल को सील करने के दौरान अस्पताल संचालक के लीगल एडवाइजर की सिटी मजिस्ट्रेट से तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने बिना नक्शा पास किये चल रहे अस्पताल को सील कर दिया है, हालांकि अस्पताल संचालक के लीगल एडवाइजर ने प्रशासन की कार्यवाही को गलत बताया।

नैनीताल एसएसपी ने एक बार फिर किए दो उपनिरीक्षकों के तबादले

रूद्रपुर ब्रेकिंग : यहां छत से गिरकर 28 वर्षीय युवक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *