हल्द्वानी: IG कुमाऊं ने बताया- अमृतपाल को लेकर सीमाओं में पर तलाशी बढ़ाई
आईजी निलेश आनन्द भरणे

हल्द्वानी समाचार | खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 15 दिन पहले ही प्लान तैयार कर लिया था। बावजूद इसके पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब रही।

इस बीच अमृतपाल और उसके समर्थकों की तलाश में उत्तराखंड पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। कहीं अमृतपाल और उसके समर्थक उत्तराखंड के रास्ते नेपाल सीमा में न घुस जाएं, इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस द्वारा गुरुद्वारों, होटलों और भारत-नेपाल सीमा पर इलाकों में अभियान चलाया गया।

इधर आईजी निलेश आनन्द भरणे ने बताया कि पंजाब के पुलिस अधिकारियों ने सूचना दी कि अमृतपाल सिंह और सहयोगी देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने उत्तराखंड में तलाशी अभियान शुरू किया।

Advertisement

उत्तराखंड पुलिस को स्कैच दिया गया है और उसे भीड़ भाड वाले स्थानों में चिस्पाया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि वह यहां से नेपाल न भाग जाए। पुलिस ने स्थानीय निवासियों को सूचित करने के लिए अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर भी लगाए हैं।

PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 FIR, 6 गिरफ्तार – पढ़ें क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here