HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : जनता दरबार में आईजी ने पीड़ित को वापस दिलवाए दो...

हल्द्वानी : जनता दरबार में आईजी ने पीड़ित को वापस दिलवाए दो लाख रुपये

हल्द्वानी समाचार | आज शनिवार को आईजी कैंप कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन हुआ। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा पारिवारिक विवाद, निजी भूमि विवाद, आपसी विवाद, मारपीट, पेयजल, भूमि अतिक्रमण संबंधी शिकायतें आईं।

इस दौरान लोगों की शिकायतें सुनीं गई। आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे (IG Dr. Nilesh Anand Bharne) ने कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया, जबकि कुछ के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

आईजी ने पीड़ित को वापस दिलवाए दो लाख रुपये

आयोजित जनता दरबार में लाइन नंबर 18 निवासी शमीम बानो पत्नी स्व. अब्दुल कादिर ने एक व्यक्ति पर जमीन दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी की शिकायत की। शमीम ने बताया कि, उसने 08 माह पूर्व इमजियाज द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर 02 लाख रुपये दिये थे किन्तु इमजियाज द्वारा अभी तक न तो जमीन दिलाई और न ही पैसे वापस किए। इस पर आईजी ने इमजियाज को मौके पर कैंप कार्यालय बुलाया और दो लाख रुपये वापस दिलवाए।

इसके अलावा आईजी ने मौखिक, लिखित, व्हाट्सएप और डाक से मिली शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया कि नैनीताल की 54 में से 35, ऊधमसिंहनगर की नौ में से चार, अल्मोड़ा की एक शिकायत का निस्तारण किया।

लालकुआं में 59 वर्षीय व्यक्ति देसी तमंचा के साथ गिरफ्तार


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub