HomeBreaking Newsहल्द्वानी : डीएम की अतिक्रमण को लेकर रेलवे बोर्ड व अधिकारियों के...

हल्द्वानी : डीएम की अतिक्रमण को लेकर रेलवे बोर्ड व अधिकारियों के साथ अहम बैठक

हल्द्वानी। रेलवे की भूमि पर अतिक्रमणकारियों को हटाने की कवायद अब और भी तेज होती दिख रही है, आज बुधवार शाम कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) की अध्यक्षता में रेलवे के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के साथ रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु एक अहम बैठक हुई।

जिलाधिकारी गर्ब्याल ने की बैठक
बैठक में DM Dhiraj Singh Garbyal ने कहा कि रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु रेलवे तिथि निर्धारित करें, ताकि अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की तैयारी की जा सके। अतिक्रमण हटाने में लगने वाले कार्मिकों की समय रहते ही आवासीय, शौचालय, पेयजल, विद्युत आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा प्रशासन शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास व अतिक्रमण हटाने से पूर्व क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को सूचित किया जायेगा ताकि अतिक्रमण शान्तिपूर्वक हट सके।

➡️ हल्द्वानी : नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत समेत पहाड़ को जाने वाले ध्यान दें, बदला रुट डायवर्जन प्लान

जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में आज रेलवे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ एक बैठक हुई जिसमें रेलवे भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए चर्चा की गई, बैठक में एसएसपी पंकज भटट, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, एएससी आरपीएफ प्रमोद कुमार, मुख्य नगर अधिकारी पंकज उपाध्याय, रेलवे के प्रतिनिधि वीके सिंह, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह, राहुल साह, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई केएस बिष्ट, जल संस्थान एसके श्रीवास्तव, लोनिवि अशोक कुमार अधिकारी उपस्थित थे।

हाईकोर्ट लेगा अंतिम फैसला (High Court will take final decision)
आपको बता दें कि हल्द्वानी में रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर 4365 अतिक्रमणकारियों को हटाया जाना है, हाईकोर्ट के आदेश पर डीएम धीराज गर्ब्याल ने रेलवे का एक्शन प्लान हाईकोर्ट में पेश कर दिया हैं। अब हाईकोर्ट के फैसले पर सभी अतिक्रमणकारियों की निगाहें टिकी हैं।

➡️ हल्द्वानी : रेलवे की जमीन से अतिक्रमणकारियों को हटाने का एक्शन प्लान तैयार, हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी निगाहें

➡️ उत्तराखंड : आयुर्वेद विवि में हुए भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों की जांच के लिए समिति का गठन

➡️ बधाई : चंपावत की गुंजन कुंवर के सिर सजा मिस उत्तराखंड का ताज, काशीपुर की शिखा उपविजेता


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments