हल्द्वानी न्यूज : इंदिरा का उपवास शुरू, महकमा नहीं संभल रहा प्रदेश क्या संभालेंगे- नेता प्रतिपक्ष

हल्द्वानी। कोरोना काल में राज्य में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने हल्द्वानी के बुध पार्क में एक दिवसीय उपवास शुरू…

हल्द्वानी। कोरोना काल में राज्य में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने हल्द्वानी के बुध पार्क में एक दिवसीय उपवास शुरू कर दिया है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री खुद देख रहे हैं, इसलिए अगर उनसे अपना विभाग नहीं संभल रहा है तो उन्हें इस पद को छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी का भुगतान आम गरीब आदमी को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं का सबसे बड़ा सुशीला तिवारी अस्पताल जिसे पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने बेहतर स्वास्थ्य के सपने के साथ बनाया था, आज उस अस्पताल में जाने से लोग डर रहे हैं।

उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग में हालात इतने बदतर हो चले हैं कि अस्पतालों में सफाई कर्मचारी तक नहीं हो पा रही है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में मरीजों का उचित उपचार तो दूर की बात उचित व्यवहार तक नहीं हो रहा है। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि यह राज्य सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य देने में पूरी तरह से विफल और नाकाम रही है। लिहाजा आज सांकेतिक रूप से कांग्रेस ने यह प्रदर्शन किया है यदि सरकार ने व्यवस्थाएं नहीं सुधारीं ता आगे और उग्र आंदोलन किए जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *