हल्द्वानी ब्रेकिंग : ऐसे रखी जा रही राजनैतिक दलों और प्रिटं-इलेक्ट्रानिक मीडिया पर नजर

हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव नजदीक है, उत्तराखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में अब चुनाव को निष्पक्ष, शातिंपूर्वक एंव सफल संचालन के…

हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव नजदीक है, उत्तराखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में अब चुनाव को निष्पक्ष, शातिंपूर्वक एंव सफल संचालन के लिए हल्द्वानी शहर के एमबी डिग्री कॉलेज के कक्ष संख्या 5 में मीडिया प्रमाणन एंव अनुवींक्षण समिति प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। जहां पर मीडिया प्रबन्धन एंव प्रमाणिकरण सम्बन्धित गतिविधियां 24 घण्टे चलाई जा रही है इस समिति के लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

मीडिया प्रमाणन एंव अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी के माध्यम से सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशी एंव उनके अभिकर्ताओं को अपने प्रचार के लिए विभिन्न प्रकार के पम्म्फलेट, बैनर एंव होर्डिग्स के अलावा आम जनमानस के लिए जारी किये जाने मेनफेस्टो के प्रमाणिकरण की अनुमति दी जायेगी। अनुमति प्राप्त करने हेतु सभी प्रत्याशी एंव उनके अभिकर्ताओं को अपने अभिलेख समिति के समक्ष प्रस्तुत करने होगे तथा समिति से अनुमति मिलने के बाद इस के प्रकार प्रचार साहिंत का वितरण किया जा सकेगा। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट

जिसके प्रकाशन में मुद्रक, प्रकाशक का नाम, पता एंव प्रतियों की संख्या का उल्लेख किया जाना आवश्यक है एमसीएमसी द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रचार माध्यमों जिनमें मुख्य रूप से प्रिट, इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम के अलावा बल्क एसएमएस पर पैनी नजर रखने के लिए मोबाईल न. 8869083009 एंव 9389598270 जारी किये गये है। जिनके माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विभिन्न राजनैतिक दलों एंव अभिकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर किये जा रहे प्रचार का रिकार्ड रखा जायेगा तथा उससे सम्बन्धित व्यय का विवरण डीएवीपी एंव डीआईपीआर द्वारा जारी दरों के आधार पर सम्बन्धित प्रत्याशी के खाते में सम्मिलित कर नोडल अधिकारी लेखा को प्रस्तुत किया जायेगा।

उत्तराखंड कांग्रेस ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी के तमाम पदों से हटाया

एमबी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में स्थापित मीडिया प्रमाणन एंव अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी का कार्य विधिवत रूप से संचालित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों एंव कर्मचारियों की सेवाऐं ली जा रही है। जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा किया गया एंव कार्यरत सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही कहा कि एमसीएमसी का कार्य विशेष महत्वपूर्ण है जिसके लिए सभी कार्मिकों का आपसी समन्वय होना बहुत जरूरी है तांकि प्रिटं एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा सके।

कोरोना अपडेट : आज तीन मरीजों की मौत, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार में हालात बेकाबू

उत्तराखंड : प्रियंका नेगी को दीजिए बधाई – बनी गांव की पहली सरकारी इंजीनियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *