हल्द्वानी : देर रात भाजपा जिला अध्यक्ष के घर पर धमाका, डीएम बोले रहस्यमयी है

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में देर रात उस समय हडकंप मच गया जब हीरा नगर स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के आवास पर अचानक एक…

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में देर रात उस समय हडकंप मच गया जब हीरा नगर स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के आवास पर अचानक एक बड़ा धमाका हुआ, इस धमाके में उनके घर के अंदर सभी दरवाजे, अलमारियां और कई सारी अन्य चीजें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, वहीं इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि घर के अंदर सो रहे भाजपा जिला अध्यक्ष और उनका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है। यह धमाका देर रात 11:45 बजे के करीब हुआ।

Uttarakhand : 20 डॉक्टरों के तबादले, तत्काल ज्वाइन के दिए गए निर्देश

वहीं घटना के बाद तत्काल जिला अध्यक्ष द्वारा पूरे घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी गई, सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ ही जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल खुद देर रात मौके पर पहुंचे और घर के अंदर का स्थलीय निरीक्षण किया, क्षतिग्रस्त घर का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद डीएम धीराज गर्ब्याल ने मीडिया से बात करते हुए बताया की घर के अंदर धमाका किन कारणों से हुआ इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है, लेकिन यह पूरा धमाका रहस्मयी है। News WhatsApp Group Join Click Now

Uttarakhand : पिता को ही भेज दी उसकी बेटी की फोटो, तीन कॉलगर्लस सहित 5 गिरफ्तार

उत्तराखंड : बैक करते वक्त खाई में जा गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल

जिसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, फॉरेंसिक और बीडीएस की टीम मौके पर जांच करने में जुटी है, वह घटना से जुड़े कुछ इनपुट्स इकट्ठा कर रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आर्मी की टीम भी जांच करने आएगी, जिसके आधार पर ही इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया जा सकता है।

Uttarakhand : शराबी पति ने पीट—पीटकर कर दी पत्नी की निर्मम हत्या, गिरफ्तार

वहीं एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने कहा कि पुलिस की फॉरेंसिक और बीडीएस की टीम ने घर के अंदर सभी जगहों से सैंपल कलेक्ट कर लिए हैं, जिसकी जांच एक्सपर्ट से कराई जाएगी, उसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल धमाका किस तरह से हुआ इसके तमाम कारण हो सकते हैं जिससे पुलिस इंकार नहीं कर सकती है। स्थानीय लोगों समेत जानकारों की माने तो प्रथमदृष्टया आकाशीय बिजली गिरना प्रतीत होता है। आकाशीय बिजली का रौद्र रूप देखने को मिला है, जिससे घर के अंदर बेहद नुकसान हुआ है। भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास में मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार सिंह, सीओ शांतनु पाराशर समेत प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल मौजूद था।

उत्तराखंड : होटल में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, छह कॉल गर्ल्स गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *