हल्द्वानी (खुशखबरी) : सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल में जल्द मिलेगी MRI की सुविधा

हल्द्वानी। अब मरीजों को MRI के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) के अलावा अब हल्द्वानी शहर के सोबन सिंह जीना…

हल्द्वानी। अब मरीजों को MRI के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) के अलावा अब हल्द्वानी शहर के सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल (Soban Singh Jeena Base Hospital Haldwani) में भी मरीजों को एमआरआइ (MRI) की सुविधा मिलेगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में मिलेगी MRI की सुविधा
स्वास्थ्य महानिदेशालय के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने मशीन स्थापित करने के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (पीएमएस) डा. सविता ह्यांकी (Dr. Savita Hankey) ने बताया कि सीएमओ की ओर से MRI मशीन लगाने की चर्चा हुई है। मशीन को इंस्टाल करने के लिए जगह ढूंढी जा रही है। इसमें कई तरह के मानकों का पालन करना होता है। पर्याप्त जगह की आवश्यकता रहेगी। इसलिए विशेषज्ञों की टीम बुलाकर हर तरह की संभावना तलाशी जा रही है।

सीएमओ नैनीताल डा. भागीरथी जोशी (CMO Dr. Bhagirathi Joshi) ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर पर सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी) के तहत एमआरआइ मशीन (MRI Machine) मिल रही है। इसी के तहत मशीन को बेस अस्पताल में लगाने के लिए पीएमएस से चर्चा हुई है। बेस में इस सुविधा के मिलने के बाद मरीजों को लाभ मिलेगा।

एसटीएच में अभी नहीं हुई मशीन ठीक
आपको बता दें कि, जिले में सरकारी स्तर पर केवल डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय (Dr. Sushila Tiwari Government Hospital
) में एमआरआइ की जांच होती है। यह जांच पिछले 15 दिन से बंद है। इसकी वजह से मरीज भटकने को मजबूर हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि एमआरआइ मशीन एक-दो दिन में ठीक हो जाएगी। काम तेजी से चल रहा है।

निजी अस्पताल में महंगी है जांच
Sushila Tiwari Government Hospital में MRI के लगभग तीन हजार रुपये जांच में खर्च होते है, तो वहीं निजी अस्पताल व डायग्नोस्टि सेंटरों में चार हजार से आठ हजार रुपये तक की जांच होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *