हल्द्वानी : सुशीला तिवारी अस्पताल में नवजात की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप – परिजनों ने काटा हंगामा

हल्द्वानी। शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में एक नवजात की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। यहां परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ नर्स पर…

हल्द्वानी : सुशीला तिवारी अस्पताल के न्यूरोसर्जन डा. देवेंद्र ने दिया इस्तीफा

हल्द्वानी। शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में एक नवजात की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। यहां परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ नर्स पर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। परिजनों का कहना है कि बच्चे का स्वास्थ्य खराब होने पर कई बार चिकित्सक को बुलाने का अनुरोध किया गया था। लेकिन कोई भी चिकित्सक देखने के लिए नहीं पहुंचा। जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई। अब इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने लिखित शिकायत मिलने पर जांच का आश्वासन दिया है। News WhatsApp Group Join Click Now

इस्तीफे के बाद बोले अमरिंदर सिंह, अपमानित किया गया

जानकारी के अनुसार रानीखेत निवासी दीपा मेहरा डिलीवरी के लिए पहले रानीखेत अस्पताल पहुंची थीं। जहां डॉक्टर ने बच्चे के मुंह में गंदगी जाने की बात कहकर बच्चे को हायर सेंटर ले जाने को कहा। विगत 15 सितंबर को महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन दीपा को लेकर तीन बजे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में डाक्टरों ने जांच कर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भेज दिया। जहां डाक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कही। शाम छह बजे नार्मल डिलीवरी भी हो गई।

अजब गजब मामला : वैक्सीन लगवाने के लिए परिवार ने किया मना तो काट गए बिजली-नल कनेक्शन

महिला के रिश्तेदार रीता बोरा का कहना है कि तब डॉक्टर ने बताया था कि बच्चा स्वस्थ है। एनआइसीयू की जरूरत नहीं है। वैसे भी बच्चा स्वस्थ लग रहा था। रीता ने आरोप लगाया कि 17 सितंबर की शाम से ही बच्चे का मूवमेंट कम हो गया। इसके बाद वह डॉक्टर को बुलाने की गुहार लगाते रहे। आज सुबह भी जब छह बजे वह पहुंची और जब हल्ला मचाया तो एक कर्मचारी पहुंचा। जब बच्चे को देखा तो कह दिया गया कि बच्चे की मौत हो गई है। हमने फिर डाक्टर को बुलाने का अनुरोध किया, लेकिन नहीं बुलाया। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : स्कूल खोले जानें को लेकर एसओपी जारी, पढ़े नई गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु

उन्होंने आरोप लगाया कि नवजात की मौत में अस्पताल की घोर लापरवाही हुई है। परिजनों ने कर्मचारियों को खरी-खोटी भी सुनाई। इस मामले में प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने का कहना है कि घटना के बारे में जानकारी मिली है। परिजनों ने लिखकर देते हैं तो मामले की जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *