हल्द्वानी ब्रेकिंग : अधिगृहित किए गए छह निजी चिकित्सालयों में नोडल अधिकारी व आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी तैनात, यह रहें नाम…

हल्द्वानी। यहां के छह निजी चिकित्सालयों का सरकार द्वारा अधिग्रहण करने के बाद वहां की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिलाधिकारी सविन…


हल्द्वानी। यहां के छह निजी चिकित्सालयों का सरकार द्वारा अधिग्रहण करने के बाद वहां की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश पर आज नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इन चिकित्सालयों में कोरोना को छोड़कर बाकी सभी मरीजों का इलाज सरकारी सुविधाओं के अनुसार किया जा सकेगा। इसके साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी की भी तैनाती इन चिकित्सालयों में की गई है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बृजलाल हास्पीटल में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट नोडल अधिकारी के रूप में तैनात की गई है जबकि यहां आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के रूप में डा. अजय कांत अग्रवाल तैनात किए गए हैं।

कृष्णा हास्पीटल में सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्या को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि यहां आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के रूप में डा. मीरा जोशी तैनात की गई हैं।
नीलकंठ हास्पिटल में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी नोडल अधिकारी के रूप में तैनात होगी जबकि आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के रूप में यहां डा. पूनम जंगपांगी तैनात की गई हैं।
विवेकानंद हास्पिटल में जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिंह दरमवाल नोडल अधिकारी होंगे और डा. बबीता धपोला यहां आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के रूम में कार्य करेंगी। साईं हास्पिटल में ग्रामीण निर्माण विभाग के एक्सईएन विनीत कुरील नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किए गए हैं। मुकेश आर्या यहां आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के रूप में तैनात किए गए हैं और सेंट्रल हॉस्पिटल में मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। डा. मनोज सतपाल यहां आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के रूप में तैनात होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *