HomeAccidentहल्द्वानी : रविवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक...

हल्द्वानी : रविवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल

हल्द्वानी| शहर के गौलापार बाईपास रोड पर रविवार रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक युवक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ad

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौला बाईपास रोड पर टीवीएस अपाची संख्या UK04H7791 पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से गौला पुल से इंदिरानगर गोला गेट की ओर जा रहे थे, तभी ट्रंचिंग ग्राउंड से कुछ दूरी पर गौला पुल की ओर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया है।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तीनों युवक नई बस्ती गोपाल मंदिर बनभूलपुरा हल्द्वानी के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान 25 वर्षीय आसिफ अंसारी पुत्र वकील अंसारी के रूप में हुई, घायलों में 16 वर्षीय अहद पुत्र मो. अनवार व सोनू पुत्र नन्नू हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

हल्द्वानी में घूमने के लिए टॉप 10 जगह | Top 10 Places To Visit In Haldwani

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : वन दारोगा की ऑनलाइन परीक्षा में भी पायी गयी गड़बड़ी, मुकदमा दर्ज – जांच शुरू

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments