HomeBreaking Newsहल्द्वानी : जंगल में चल रही थी तमंचे बनाने वाली फैक्ट्री, पुलिस...

हल्द्वानी : जंगल में चल रही थी तमंचे बनाने वाली फैक्ट्री, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़ – दो गिरफ्तार

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री लगाकर तमंचा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो लोगों को मोटरसाइकिल संख्या UK-06AW-3331 बजाज प्लेटिना और भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले सामान के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से अवैध तमंचे भी बरामद किए है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध नशे की रोकथाम हेतु अभियान चलाते हुए नशे की तस्करी/ब्रिकी/संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वन विभाग बरहैनी रेन्ज की टीम के साथ मिलकर बरहैनी रेन्ज के जंगल में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों की धरपकड़ हेतु संयुक्त रूप से काम्बिंग करते हुए जंगल की ओर गए तो तीन व्यक्ति जंगल में चोरी छुपे अवैध देशी तमंचे बनाते हुये पाये गये। जिनको टीम ने मौके पर पकड़ने का प्रयास किया तो 2 अभियुक्तों को पुलिस टीम ने मौके से गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम 30 वर्षीय गुरमीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह, 34 वर्षीय अमरजीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह बताया, दोनों ही निवासी खुशालपुर सकनिया थाना गदरपुर जनपद उ.सि. नगर के रहने वाले है। इसके अलावा अंधेरे व घनें जंगल का फायदा उठाने में सफल रहे अभियुक्त का नाम राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र दर्शन सिंह निवासी खुशालपुर सकनिया थाना गदरपुर उ.सि. नगर।

उत्तराखंड : सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मौके पर खोजबीन की तो जगंल में कुछ सफेद प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे तथा भट्टी में आग जलायी हुयी थी व लोहे के अलग-अलग प्रकार के उपकरण भी पाये गये। कट्टे के ऊपर एक अधबना तमंचा रखा हुआ था। पुलिस टीम को प्रथम दृष्यटता देखने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा अवैध देशी तमंचे बनाने का कार्य किया जा रहा है तथा मौके पर मौजूद उपकरण देशी अवैध तमंचे बनाने की सामग्री है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि दोनों रोजी/रोटी के लिए जंगल मे तंमचा बनाने की छोटी फैक्ट्री लगाकर तमंचा बनाते है तमंचा निर्माण के दौरान जो भी सामान कम पड़ता है उसे हम आस-पास के बाजार से लाते हैं तमंचा बनाने के पश्चात तमंचें को बेचकर ही हमारी रोजी रोटी चलाती है। अवैध देशी तमंचे तैयार करने के पश्चात आज हम लोग आस-पास के क्षेत्रो में बेचने की तैयारी कर थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया।

यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत, खारकीव में रूसी बमबारी में गई जान

गिरफ्तारी पुलिस टीम में राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी, उ.नि. कमित जोशी थाना कालाढूंगी, कानि. लखविन्दर सिंह थाना कालाढूंगी, कानि. मिथुन कुमार थाना कालाढूंगी, वन विभाग की टीम में रूप नारायण गौतम वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी रेन्ज, लक्ष्मण सिंह जीना वन दरोगा बरहैनी रैंज, दीपक नेगी वन आरक्षी बरहैनी रैंज शामिल थे।

ऋषिकेश : गंगा किनारे सो रहे साधु को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतारा


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments