HomeCovid-19हल्द्वानी ब्रेकिंग : यूपी के शाहजहांपुर से छिपते-छिपाते देवलचौड़ पहुंच गया व्यक्ति...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : यूपी के शाहजहांपुर से छिपते-छिपाते देवलचौड़ पहुंच गया व्यक्ति पुलिस ने पकड़ा, मुकदमे के साथ आइसोलेशन में भेजा, परिवार होमक्वारेंटाइन

हल्द्वानी। देवलचौड़ निवासी एक व्यक्ति शाहजहांपुर जंगलों के रास्ते पैदल चलकर अपने घर पहुंच गया। पुलिस ने उस पर लॉक डाउन उल्लंघन का मामला तो दर्ज किया ही है। उसे आइसोलेशन में डाल दिया है। उसके पूरे परिवार को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार थाना कालाढूंगी के अंतरगत आने वाले देवलचौड़ क्षेत्र का रहने वाला महेश चंद्र पुत्र चंद्रशेखर यूपी के शाहजहांपुर से बिना अनुमति के अपने घर ग्राम दैवलचौड़ में आ गया। पुलिस को उसके घर पहुंचने की जानकारी मिली तो उप निरीक्षक नितिन बहुगुणा मय फोर्स के मौके पर गये, महेश चन्द्र शाहजहांपुर से आने की अनुमति मांगी गई तो उसने बताया गया कि उसके पास शाहजहांपुर से आने की कोई अनुमति नहीं थी, वह छिपकर पैदल चलकर जंगल के रास्ते से अपने घर आया था। महेश चन्द्र द्वारा बिना अनुमति के आकर लाकडाउन का पालन नहीं विरुद्ध थाना कालाढूंगी में धारा 188 269 270 आईपीसी 51 आपदा प्रबंधन एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर लिया गया तथा महेश चन्द्र को रामनगर आइसोलेशन में भेजकर पुरे परिवार को होमक्वारेंटाइन कर दिया गया है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments