HomeBreaking NewsHaldwani Breaking : ट्रैफिक नियमों को लेकर निजी स्कूलों को पुलिस ने...

Haldwani Breaking : ट्रैफिक नियमों को लेकर निजी स्कूलों को पुलिस ने दिए सख्त निर्देश

हल्द्वानी। आज गुरुवार को डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल ने हल्द्वानी स्थित पुलिस बहुउद्देशीय भवन सभागार में हल्द्वानी के प्राइवेट स्कूलों के साथ बैठक करते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल बसों में ट्रैफिक से जुड़े नियमों के तहत बैठक ली तथा कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं। बैठक के दौरान सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को ट्रैफिक नियमों से जुड़े अहम पहलुओं के संबंध में अवगत कराया गया तथा निम्न बिंदुओं का पालन कराए जाने की अपील की है।

➡️ स्कूल की बसों, ऑटो तथा अन्य वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक छात्रों को न बैठाए।
➡️ तेज गति से वाहनों को संचालित कर रहे ड्राइवरों को सचेत किया जाय।
➡️ स्कूल के वाहनों में नियुक्त वाहन चालक तथा परिचालक को चेक किया जाय कि उनके द्वारा शराब व अन्य नशीले पदार्थ इत्यादि का सेवन न किया हो।

➡️ स्कूली वाहनों के समस्त दस्तावेजों को भली भांति चेक किए जाए तथा उनका फिटनेस भी अधावधिक हो।
➡️ Junior traffic force का गठन किया जाएगा। तथा स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों में गोष्ठी, सेमिनार व अभियानों के माध्यम से यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

➡️ एमवी एक्ट के नियमों की जानकारी देते हुए सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को अपने स्कूल में ट्रैफिक शाइन बोर्ड तथा यातायात नियमों के बारे में जागरूक किए जाने के लिए भी कहा गया।
➡️ इसके अतिरिक्त सभी स्कूल प्रतिनिधियों की समस्याओं को जानकर उनका समाधान तथा उपाय बताए गए। अभिभावक मीटिंग में सभी अभिभावको को अपने बच्चों को दुपहिया वाहन न देने के लिए सूचित करने हेतु भी कहा गया।

हल्द्वानी : पति-पत्नी को मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ, यहां करना होगा आवेदन

अल्मोड़ा : मालवाहक वाहनों की लोडिंग—अनलोडिंग को ​लेकर बड़ा फैसला, पढ़िये ख़बर

भूत—प्रेत या कुछ और… यहां घरों में अपने आप लग रही आग ! पुलिस भी हैरान


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments