हल्द्वानी : इन नम्बरों पर दर्ज कराएं COVID-19 से संबंधित शिकायत, 24 घंटे चल रहा है कंट्रोल रूम

हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया है कि कोविड-19 संबंधित शिकायत एवं समाधान हेतु हल्द्वानी में विगत पांच माह से कंट्रोल रूम…

हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया है कि कोविड-19 संबंधित शिकायत एवं समाधान हेतु हल्द्वानी में विगत पांच माह से कंट्रोल रूम संचालित है, भविष्य में भी यह कंट्रोल रूम यथावत कार्य करता रहेगा। उन्होंने बताया कि 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम में शिफ्टवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। उन्होंने जनसाधारण से अपील की है कि कोविड-19 संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने, समस्या के समाधान तथा किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कंट्रोल रूम के लैंडलाइन नम्बर के अलावा मेल आई पर भी संपर्क किया जा सकता है।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप click now ?

कंट्रोल रूम के प्रभारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी डा. धनपत कुमार ने बताया है कि कंट्रोल रूम में लैडलाइन नम्बर 05946-281234 तथा 05946-253850 निरंतर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम की मेल आईडी [email protected] है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों के क्रम में हल्द्वानी में कोविड-19 कंट्रोल रूम विगत 24 मार्च से निरंतर कार्यरत है, वर्तमान तिथि तक कंट्रोल रूम में 4398 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से शतप्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतें तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु हस्तान्तरित कर दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *