ब्रिटिशकाल में 52 पिलरों पर बनी बावन डाट नहर का होगा पुनरुद्धार व सौंदर्यकरण

हल्द्वानी। लामाचौड़, फतेहपुर में बावन डाट नहर में (Lamachaud, Fatehpur Bawan Dat Nahar) संचालित पुनरुद्धार व सौंदर्यकरण के निर्माण कार्य का निरीक्षण बुधवार को जिलाधिकारी…

Bawan Dat Nahar

हल्द्वानी। लामाचौड़, फतेहपुर में बावन डाट नहर में (Lamachaud, Fatehpur Bawan Dat Nahar) संचालित पुनरुद्धार व सौंदर्यकरण के निर्माण कार्य का निरीक्षण बुधवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) ने किया।

ब्रिटिश काल में हुआ था बावन डांट नहर Bawan Dat Nahar का निर्माण

ब्रिटिशकाल में 1882 के आस-पास अंग्रेजों द्वारा फतेहपुर में सिंचाई के लिए बनाई गई बावन डाट नहर 52 बड़े-बड़े पिलरों पर खड़ी है। इसलिए इसका नाम बावन डांट नहर पड़ा। इस नहर की लंबाई करीब 1 किलोमीटर के आसपास है, यह नहर फतेहपुर से लामाचौड़ तक गुजरती है।

52 डाट नहर भाखड़ा नदी से उपलब्ध कराती है पानी

बावन डाट नहर कई दर्जन गांवों की खेती को सिंचाई के लिये भाखड़ा नदी से पानी उपलब्ध कराती है। ब्रिटिश काल में तत्समय की परिस्थितियों के अनुरूप ब्रिटशर्स द्वारा नहर का निर्माण किया गया था जो आज भी प्रासंगिक हैं। नहर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नहर के पुनरुद्धार कार्य आज भी प्रासंगिक है। इससे बरसात के दिनों में लामाचौड़ क्षेत्र को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।

पुनरुद्धार व सौन्दर्यकरण के लिए 78 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

52 डाट नहर के पुनरुद्धार व सौन्दर्यकरण के लिये जिलाधिकारी द्वारा जिला योजना से 78 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत धनराशि में से प्रथम किश्त रुपए 39 लाख का हस्तांतरण कार्यदायी संस्था कुमाऊं निर्माण विकास निगम को किया गया है व निर्माण कार्य गतिमान है।

ऐतिहासिक धरोहर के साथ पर्यटन का केन्द्र

नहर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखते हुए पारदर्शिता से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही यथाशीघ्र नहर की सफाई करने को कहा जिससे स्थानीय जन पर्यटन के दृष्टिकोण से इसका लुत्फ उठा सके व इसका महत्व समझ सके। कहा कि यह ऐतिहासिक धरोहर के साथ-साथ पर्यटन का केन्द्र भी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि फॉरेस्ट से संबंधित आपत्तियों को वार्ता कर जल्द ही निस्तारित किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, पूर्व प्रधान चन्दन सिंह पोखरिया, जेई संजय जोशी, मोहन नेगी सहित अन्य मौजूद थे।

उत्तराखंड, बड़ी ख़बर : ”साहब, इ​तना बता दो मैं विधवा हूं या सुहागिन, कैसे कटेगी पहाड़ सी जिंदगी”

उत्तराखंड : गर्मियों की छुट्टी को लेकर आया आदेश, इस दिन से पड़ेंगी बच्चों की छुट्टियां

उत्तराखंड : आप पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *