हल्द्वानी (बड़ी खबर) : सफाई कर्मियों ने मेयर के पुतले की निकाली शव यात्रा

हल्द्वानी अपडेट| हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, यहां स्वच्छता कर्मियों ने हल्द्वानी नगर निगम के बाहर मेयर के पुतले की शव यात्रा…

हल्द्वानी अपडेट| हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, यहां स्वच्छता कर्मियों ने हल्द्वानी नगर निगम के बाहर मेयर के पुतले की शव यात्रा निकाल पिंडदान किया। आपको बता दें कि हल्द्वानी शहर में स्वच्छता कर्मियों की हड़ताल का आज पांचवा दिन है। हल्द्वानी मेयर के रवैया से नाराज पार्षद रोहित ने आज स्वच्छता कर्मियों की मांगों का समर्थन किया और नगर निगम के बाहर मेयर के पुतले की शव यात्रा निकाल पिंडदान भी किया।

इस दौरान करीब 730 सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के मेयर के पुतले की शवयात्रा शहर भर में निकाल प्रदर्शन, पिंडदान, चिता में आग सहित सभी क्रियाकर्म किये। नीचे देखें वीडियो

पार्षद रोहित ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मेयर स्वच्छता कर्मियों की किसी भी मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है, लिहाजा जब कोई मर भी जाता है तो उसकी आत्मा को शांति मिलनी चाहिए इसलिए उन्होंने हल्द्वानी के नगर निगम मेयर के पुतले की शव यात्रा निकालकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की है।

क्योंकि उन्होंने अभी तक सत्यता कर्मियों का शोषण किया है और मेयर अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं कि वह स्वच्छता कर्मियों का वेतन 15000 रुपये नहीं करेंगे। यदि वह स्वच्छता कर्मियों की मांग को मान लेते हैं तो उनका स्वागत है नहीं तो नगर निगम के खिलाफ स्वच्छता कर्मी का आंदोलन जारी रहेगा।

Uttarakhand : दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *