Haldwani : आवारा सांड ने महिला को पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा, परिजनों में कोहराम

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के कालाढूंगी (Kaladhungi) थाना क्षेत्र के कमलुआगांजा (Kamaluaganja) में आवारा सांड ने महिला को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। सांड…

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के कालाढूंगी (Kaladhungi) थाना क्षेत्र के कमलुआगांजा (Kamaluaganja) में आवारा सांड ने महिला को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। सांड गायों के साथ महिला के घर में आया था। भगाने के दौरान सांड ने महिला पर ही हमला कर दिया। हल्द्वानी इलाज को लाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। महिला की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

भीमपुरी कमलुआगांजा निवासी दयाल चंद्र मजदूरी करता है। उसने बताया कि मंगलवार की शाम छह बजे उसकी 33 वर्ष पत्नी दीपा देवी घर थी। मंगलवार को रोजाना की तरह उसकी गाय जंगल से चरने के बाद घर आई। गायों के साथ एक आवारा सांड भी उनके घर आ गया।

महिला ने डंडा लेकर सांड को भगाने का प्रयास किया तो सांड ने उसपर हमला कर दिया। महिला की जांघ पर सींग मारकर उसे फेंक दिया। गंभीर हालत में घायल को इलाज के लिए कालाढूंगी अस्पताल लेकर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : तमंचे व चाकू की नोक पर बैंक ऑफ बड़ौदा में डकैती, कर्मचारियों को बनाया बंधक – एसएसपी मौके पर

नैनीताल : पर्यटकों को नहीं मिलेगा रोपवे का आनंद, तीन दिनों के लिए बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *