हल्द्वानी : मां के सारे रिकॉर्ड तोड़ सुमित ने बचाया कांग्रेस का किला

हल्द्वानी। भले ही 2022 विधानसभा चुनाव मत प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए नहीं जाना जाएगा मगर इसे रिकॉर्डों के लिए पहचान जरूर मिलेगी। इस चुनाव…

हल्द्वानी। भले ही 2022 विधानसभा चुनाव मत प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए नहीं जाना जाएगा मगर इसे रिकॉर्डों के लिए पहचान जरूर मिलेगी। इस चुनाव ने कई दिग्गजों की जमीन हिलाकर रख दी। मां डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद हल्द्वानी सीट पर सुमित हृदयेश ने ना केवल पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए बल्कि अपने गढ़ को भी भाजपा की सेंधमारी से बचा लिया। सुमित ने इस चुनाव में 50116 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की है। जबकि उनकी मां इंदिरा को 2012 में सबसे अधिक 42627 व 2017 में 43786 वोट मिले थे। इस लिहाज से सुमित हल्द्वानी विधानसभा के वोटरों का मिजाज भांपने में भी मां से दो कदम आगे निकल गए।

आंकड़ों पर नजर डालें तो 2002 विधानसभा चुनाव में हल्द्वानी विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशी विधायक बनने की दौड़ में थे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इंदिरा हृदयेश ने 23327 वोट लाकर जीत दर्ज की थीं। प्रतिद्वंदी भाजपा के बंशीधर भगत को 20269 वोट प्राप्त हुए थे। 2007 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने 39248 वोट पाकर जीत दर्ज की। इस चुनाव में डॉ. इंदिरा को 35013 वोट ही मिल पाए थे। News WhatsApp Group Join Click Now

2012 विस चुनाव में एक बार फिर इंदिरा ने हल्द्वानी में कांग्रेस झंडा फहराया। भाजपा की रेनू अधिकारी को 23 हजार से अधिक वोटों से हराकर नया रिकॉर्ड कायम किया। 2017 में इंदिरा ने 43786 वोट प्राप्त कर भाजपा के जोगेंद्र रौतेला को हराया था। हल्द्वानी सीट पर किसी प्रत्याशी के सबसे अधिक वोट प्राप्त करने के अपने ही पिछले रिकॉर्ड को इंदिरा ने तोड़ा था।

बात करें 2022 विधानसभा चुनाव की तो इस चुनाव में हल्द्वानी विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशी विधायक बनने की दौड़ में थे। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने सभी को पीछे छोड़ते हुए 7814 वोटों से जीत दर्ज की। इस चुनाव में सुमित हृदयेश को 50116 वोट मिले जबकि भाजपा के प्रत्याशी जोगेंदर पाल सिंह रौतेला 42302 वोटों पर सिमट गए। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद को 2196 वोट मिले और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू को 1759 वोट मिले।

Haldwani : अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, भीमताल रूट पर यात्रा करने वाले ध्यान दें, यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

लालकुआं : यहां नाबालिक से जबरन दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

पर्यटन मंत्री के इस जवाब पर सदन में लगे जमकर हंसी के ठहाके, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एस्मा लागू, अगले 6 महीने तक हड़ताल पर रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *