हल्द्वानी : PSN स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस, हुए रंगारंग कार्यक्रम

हल्द्वानी| आज 5 सितंबर को P.S.N. –The Persistent Students Nest सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लामाचौड़ में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय…

हल्द्वानी| आज 5 सितंबर को P.S.N. –The Persistent Students Nest सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लामाचौड़ में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संस्थापिका प्रेमा मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।

विद्यालय के बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस विषय पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया, इस दौरान सभी कार्यक्रम मनमोहक वह शिक्षाप्रद रहे। बच्चों ने संगीत के माध्यम से गुरु का महत्व बताया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षकों को अलग-अलग विषय अनुसार शीर्षकों से सम्मानित किया।

विद्यालय के निदेशक डा. अभिषेक मित्तल द्वारा बच्चों को शिक्षक–विद्यार्थी के मध्य मजबूत नजदीकी रिश्ता कैसे बनाया जाए पर अपना मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. मोनिका मित्तल द्वारा शिक्षकों की भूमिका विद्यार्थियों के प्रति पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।

इस अवसर कक्षा 8 को अगस्त माह की सर्वश्रेष्ठ कक्षा घोषित किया गया। उपप्रधानाचार्य बीना सजवान ने बताया की प्रत्येक माह विद्यालय में माह की सर्वश्रेष्ठ कक्षा प्रतियोगिता प्रबंधन द्वारा 15 विभिन्न बिंदुओं पर आयोजित की जाती है। सर्वश्रेष्ठ कक्षा को विद्यालय निदेशक तथा प्रधानाचार्य के साथ मन की बात करने का अवसर प्राप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *