हल्द्वानी : घास काटने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला

हल्द्वानी। यहां पनियाली से लगे जंगल में घास लेने गई एक महिला को बाघ ने निवाला बना लिया। सोमवार देर शाम महिला का क्षत-विक्षत शव…

हल्द्वानी। यहां पनियाली से लगे जंगल में घास लेने गई एक महिला को बाघ ने निवाला बना लिया। सोमवार देर शाम महिला का क्षत-विक्षत शव जंगल में दो किमी अंदर से बरामद हुआ है। पनियाली क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ही बाघ से एक ग्रामीण का भी निवाला बनाया था, जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत है। वन विभाग ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों से जंगल ना जाने की अपील की है।

मिली जानकारी के मुताबिक कटघरिया के ग्राम पनियाली निवासी 50 वर्षीय जानकी पत्नी श्याम सिंह भंडारी सोमवार सुबह पशुओं का चारा लेने जंगल गई थी। शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद रामनगर डिवीजन की फतेहपुर वन रेंज के कर्मचारियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्रामीणों के साथ जंगलों में महिला की खोजबीन शुरू की।

उत्तराखंड में बड़ा हादसा – खाई में गिरा बारात से लौट रहा वाहन, 14 लोगों की मौत, चालक सहित दो गंभीर

शाम तकरीबन सात बजे जंगल में दो-ढाई किमी अंदर पलियाबेट के कक्ष संख्या तीन-चार के मिलान पर जानकी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। फतेहपुर वन रेंज, (रामनगर वन डिवीजन) हल्द्वानी के रेंजर केआर आय के अनुसार, महिला के शव को देखकर लग रहा है कि बाघ ने महिला को निवाला बनाया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से अपील है कि वे चारे के लिए जंगल के अंदर नहीं जाएं। बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी इलाके में एक पुरुष को बाघ ने निवाला बना लिया था।

क्या 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षाएं कैंसिल होंगी?, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर – शीघ्र होगी सुनवाई

अब चंद मिनटों में पूरा होगा अल्मोड़ा से देहरादून-पिथौरागढ़ का सफर, हेली सेवा का ट्रायल रहा सफल

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब प्रतिदिन के आधार पर आएगा घरेलू बिजली बिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *