हल्द्वानी : आज निकाला गया सुसाइड प्वाइंट से आत्महत्या करने वाले युवक का शव

Haldwani। हल्द्वानी-रानीबाग-भीमताल मार्ग पर स्थित सुसाइड प्वाइंट से कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ द्वारा गहरी खाई से निकाल लिया गया।…


Haldwani। हल्द्वानी-रानीबाग-भीमताल मार्ग पर स्थित सुसाइड प्वाइंट से कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ द्वारा गहरी खाई से निकाल लिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक आत्महत्या करने के लिए सुसाइड प्वाइंट से गहरी खाई में कूदा तथा जंगल में लगी आग के कारण उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया।

भीमताल मार्ग पर सुसाइड प्वाइंट से कूदकर युवक ने की आत्महत्या
घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को खाई से शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन रात अधिक होने के कारण टीम इसमें सफल नहीं हो पाई। जिसके बाद शुक्रवार सुबह शव को खाई से बाहर निकाला गया। मानपुर पश्चिम रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी 27 वर्षीय रजत भल्ला पुत्र कश्मीरी लाल 19 अप्रैल से लापता था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी-रानीबाग-भीमताल मार्ग पर सुसाइड प्वाइंट (suicide point in Bhimtal) के पास बुधवार से एक बाइक में खड़ी हुई थी। लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका हुआ तो गुरुवार को उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने बाइक का नंबर से उसके मालिक का पता किया है। पता चला कि ये बाइक मानपुर पश्चिम टीपी नगर हल्द्वानी के रहने वाले एक व्यक्ति की है।

इसके पुलिस ने बाइक मालिक से संपर्क किया तो पता चला कि रजत भल्ला इस बाइक को लेकर गया था और बुधवार से लापता है। परिजन भी उसकी काफी खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। इसके बाद पुलिस को शक हुआ कि कहीं युवक ने सुसाइड प्वाइंट (suicide point) से कूदकर आत्महत्या तो नहीं कर ली है।

युवक की तलाश में पुलिस और एसडीआरफ की टीम खाई में उतरी। गुरुवार देर शाम को खाई में नीचे जाकर पुलिस को एक शव मिला, जो जंगल में लगी आग से बुरी तरह से झुलसा हुआ था। अंधेरा ज्यादा होने के कारण पुलिस शव को खाई से बाहर नहीं निकाल पाई। और शव को बैग में रखकर सही स्थान पर रख दिया है। आज शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ शव को सड़क तक लाई जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। मौत के सही कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।

स्वजनों के मुताबिक रजत भवाली में रहकर मार्केटिंग का काम करता था। कुछ दिनों से परेशान था। पुलिस ने गुरुवार देर शाम शव जली हालत में खाई से बरामद किया। पुलिस के मुताबिक जंगल में लगी आग के कारण युवक के शव का कुछ हिस्सा जल गया है।

UKPSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, 7 मई से परीक्षा शुरू

यहां 300 साल पुराने शिव मंदिर में चला बुलडोजर, मूर्तियां भी ​खंडित

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले जम्मू में CISF की बस पर हमला, ASI शहीद, दो आतंकवादी ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *