Haldwani Breaking : आज से रानीबाग पुल पर 10 दिनों के लिए यातायात रहेगा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित, यहां से भेजा जाएगा वाहनों को

हल्द्वानी। रानीबाग पुल से पहाड़ी जिलों को जाने वाले वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काम की खबर है, भीमताल – हल्द्वानी मार्ग पर रानीबाग…


हल्द्वानी। रानीबाग पुल से पहाड़ी जिलों को जाने वाले वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काम की खबर है, भीमताल – हल्द्वानी मार्ग पर रानीबाग पुल पर निर्माण होना है। जिसके लिए मार्ग पर 10 दिनों के लिए यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने ये निर्णय लिया है।

आपको बता दे कि लोक निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन से रानीबाग पुल के पास सड़क को चौड़ा करने के लिए मार्ग को दस दिनों तक बंद करने की अनुमति मांगी थी, जो जिला प्रशासन की और से मिल गई है। अनुमति मिलने के बाद पुल के पार भीमताल की तरफ से सड़क को चौड़ा करने के लिए मार्ग को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Uttarakhand : गागरीगोल की दीक्षा ने कमाया नाम, जेईई एडवांस में टॉप फाइव में मिली सफलता

जिसके बाद अब रानीबाग पुल पर आज 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इन दस दिनों में वाहनों को वाया ज्योलीकोट से भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्वयं मोटर मार्ग में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ उपस्थित रहने को कहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि निर्माण कार्य के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूर्ण पालन करने और मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

उत्तराखंड : यहां मां की आंखों के सामने 9 वर्षीय बेटे की मौत, परिजनों में कोहराम

दुःखद : उत्तराखंड के दो जवान पुंछ मुठभेड़ में शहीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *