हल्द्वानी : तराई पूर्वी वन प्रभाग ने किया ट्रक सीज, चल रहा था अवैध रेता का खेल

हल्द्वानी। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रूप से रेता तस्करी कर रहा एक वाहन/ट्रक…


हल्द्वानी। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रूप से रेता तस्करी कर रहा एक वाहन/ट्रक को सीज कर दिया है।

मुखबिर की सूचना पर रेंजर डौली के नेतृत्व में बुधवार की रात्रि 11:30 के करीब किच्छा बरेली नेशनल हाइवे में वन उपज रेता का अवैध अभिवहन करने पर एक 10 टायर ट्रक हाईवा संख्या UK06CA9589 को पकड़ लिया तथा लालकुआं रेंज परिसर में लाकर सीज कर दिया गया है।

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि उक्त ट्रक जिसमें प्रपत्रों में अंकित मात्रा से 101 कुंतल रेता अधिक लदा है, अभिवहन नियमावली का उल्लघंन करने एवं निर्धारित मात्रा से 101 कुंतल रेता का अधिक अवैध अभिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि प्राथमिक रूप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवं वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोगा दिनेश पंत, चालक शाहिद वेग सामयिक कर्मी अर्जुन भाकुनी, किसन सिंह सुयाल, गगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह अधिकारी, अमजद खान आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत अपर निजी सचिव समेत दो गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *