HomeCrimeHaldwani Breaking : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आधा किलो स्मैक के साथ...

Haldwani Breaking : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आधा किलो स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार – डीआईजी ने किया खुलासा

हल्द्वानी। एसओजी और पुलिस टीम ने बीते शनिवार रात रामपुर रोड बेलबाबा बैरियर के पास दो तस्करों को 512.81 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम की यह कुमाऊंभर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। तस्करों को पकड़ने वाली टीम को डीआईजी कुमाऊं रेंज ने 5 हजार रुपये और एसएसपी ने ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही डीआईजी ने एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत के कार्यों की काफी सराहना की है। पकड़े गए तस्करों का एक साथी कार लेकर मौके से फरार हो गया। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 51 लाख रुपये कीमत है।

डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. निलेश आनन्द भरणे ने रविवार को कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में मामले का खुलासा किया। बताया कि लंबे समय से पुलिस टीम स्मैक तस्करों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में बीते शनिवार रात एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत और टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार बेलबाबा बैरियर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक कार आती दिखाई दी। रोकने पर दो युवक कार से उतरकर भागने लगे, जिन्हें रोककर पूछताछ की तो इसी बीच कार सवार मौका पाकर भाग निकला। (ख़बर जारी है, आगे पढ़ें)

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सारिक अली निवासी वार्ड नम्बर 6 मोहल्ला ठाकुरद्वारा थाना फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश और शाहिद निवासी गौला गेट टनकपुर रोड वनभूलपुरा बताया। वहीं फरार युवक का नाम असद निवासी मीरगंज बरेली बताया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 512.81 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। News WhatsApp Group Join Click Now

नैनीताल जिले में धारा 144 लागू, आदेश जारी – डीएम ने दिए ये निर्देश

अभियुक्तों से भारी मात्रा में हुई बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बरामद स्मैक बरेली से खरीदकर शहर हल्द्वानी के शिक्षण संस्थानो, शॉपिंग मॉलो व बस्ती वाले इलाको में तथा पहाड़ के पिथौरागड़, अल्मोड़ा, बागेश्वर में ऊचे दामों में स्थानीय ड्रग पेडलरों को बेचे जाने की बात बतायी है। इनके द्वारा बताया गया कि ड्रग को बरेली से पहाड़ी क्षेत्र में बेचे जाने पर कीमत खरीद से दोगुनी व तीन गुनी हो जाती है जिनसे इन्हे आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। (ख़बर जारी है, आगे पढ़ें)

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया गया कि उपरोक्त माल को मीरगंज बरेली निवासी असद नामक व्यक्ति से खरीदकर लाये है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पृथक से पुलिस टीमों का गठन किया गया है। स्मैक तस्करी में लिप्त अभियुक्तगणों के बैंक खातो एंव सम्पत्ति की जांच कर गैंगस्टर एक्ट व 29/27ए एनडीपीएस एक्ट के तहत उनकी चल, अचल सम्पत्ति की जब्ती की कार्यवाही की जा रही है अभियुक्तों से बरामद स्मैक की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 51लाख रूपये है।

उत्तराखंड में कोरोना से एक मरीज की मौत, 1413 नए केस – जानें अपने जिले का हाल

1 जनवरी को लालकुआं में बरामद 316 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी में लिप्त अभियुक्त के तार गिरफ्तार अभियुक्तो के गैंग से जुड़े हुए है जिस क्रम में कोतवाली लालकुआं पुलिस एंव एसओजी प्रभारी नैनीताल के द्वारा शेर सिंह पुत्र डोरी लाल नि. ग्राम धनेती खरकपुर सदनपुर थाना अलीगंज बरेली उ.प्र. को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद का कार्य़भार ग्रहण करने के बाद अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इस अवधि में पुलिस द्वारा 965.31 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 9700000/- (सत्तानब्बे लाख) बरामद कर 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। (ख़बर जारी है, आगे पढ़ें)

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां सड़क हादसे में भाजपा के दो युवा नेताओं की दर्दनाक मौत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा हरबंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एंव भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन एंव कोतवाली हल्द्वानी पुलिस व एसओजी प्रभारी जनपद नैनीताल को उक्त सम्बन्ध में मादक पदार्थो की बिक्री एंव सप्लाई करने वालों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने हेतु टास्क दिया गया था।

पुलिस टीम में नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, नन्दन सिंह रावत एसओजी प्रभारी, उ.नि. मनोज कुमार कोतवाली हल्द्वानी, उ.नि. विकास रावत कोतवाली हल्द्वानी, उ.नि. कश्मीर सिंह कोतवाली हल्द्वानी, का. कुन्दन कठायत कोतवाली हल्द्वानी, का. त्रिलोक सिंह कोतवाली हल्द्वानी, का. तारा सिंह कोतवाली हल्द्वानी, का, हेमन्त कुमार कोतवाली हल्द्वानी, का. अशोक रावत कोतवाली हल्द्वानी, का. अनिल गिरी एसओजी मौजूद रहे।

Uttarakhand : लग्जरी कार से हो रही थी गांजे की सप्लाई, मात्रा 100 किलो, कीमत 01 करोड़


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments