हल्द्वानी : सागौन, रोहिणी की लकड़ी अवैध रूप से ले जा रहा वाहन सीज

हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष…

हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध अभिवहन में लिप्त एक वाहन सीज किया।

आज मंगलवार को सुबह चार बजे के करीब बिंदुखत्ता आरक्षित वन क्षेत्र की गश्त के दौरान टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर लालकुआं-बरेली मोटर मार्ग में हल्द्वानी को जा रहे वाहन संख्या UK06CA 8253 को बरेली मोटर मार्ग इंडियन ऑयल के समीप रोकने पर खानातलाशी ली गई। तो वाहन में सागौन, रोहिणी, धौड़ी, प्रजाति का लगभग 12 कुंतल जलौनी लकड़ी पाई गई।

जिसका अवैध रूप से अभिवहन किया जा रहा था। वन कर्मचारियों ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर सीज कर दिया गया है। टीम में भूपाल सिंह जीना, वन दरोगा, पान सिंह मेहता, वन आरक्षी, नीरज सिंह रावत वन आरक्षी थे।

हल्द्वानी, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के डिग्री कॉलेजों में प्रोफेसरों के बंपर तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *