उपलब्धि: हल्द्वानी की मनोचिकित्सक डा. नेहा शर्मा को मिला इंडिया इंस्पिरेशनल वूमन अवार्ड

हल्द्वानी। मार्केट रिसर्च एवं एनेलेसिस कंपनी ड्रीमकैचर द्वारा आयोजित इंडिया इंस्पिरेशनल वुमेन अवार्ड्स 2020 रविवार को घोषित किए गए। इस बार इस अवार्ड को वर्चुअल…


हल्द्वानी। मार्केट रिसर्च एवं एनेलेसिस कंपनी ड्रीमकैचर द्वारा आयोजित इंडिया इंस्पिरेशनल वुमेन अवार्ड्स 2020 रविवार को घोषित किए गए। इस बार इस अवार्ड को वर्चुअल इवेंट के माध्यम से वितरित किया गया। इस प्रतिष्ठित अवार्ड को प्राप्त करने वालों में देश भर की सौ महिलाओं में हल्द्वानी की मनसा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श क्लीनिक चलाने वाली मनोचिकित्सक डा. नेहा शर्मा भी शमिल हैं।
इंडिया इंस्पिरेशनल वूमन अवार्ड्स 100 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया है। जो लाइफस्टाइल, हेल्थकेयर, एजुकेशन, वेलनेस, हॉस्पिटैलिटी और उद्यम, बिजनेस ओनर्स, अचीवर्स, लीडर्स और इंडिविजुअल्स श्रेणियों में चुनी गई थीं। इंडिया इंस्पिरेशनल वूमेन अवार्ड्स 2020 में वर्चुअल समारोह में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। ओबीई (उच्चायुक्त), पापुआ न्यू गिनी उच्चायोग, पॉलियास कोर्नी,
वैश्विक सांस्कृतिक मंत्री,मारवाह संदीप मारवाह,ओलियालिया वर्ल्ड की चेयरपर्सन व पूर्व रोमानिया यूनिवर्स एंका वर्मा,शास्त्रीय, संस्थापक दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव पद्मश्री प्रतिभा प्रह्लाद और मिस्र के सांस्कृतिक और शैक्षिक परामर्शदाता दूतावास प्रो. मोहम्मद शौकर नाडा आदि शामिल हुए।
उत्तराखंड की डॉ. नेहा शर्मा को हेल्थ एंड वेलनेस की श्रेणी में मानसिक कल्याण परामर्श प्रदान करने में उत्कृष्ट सेवाए देने के लिए सम्मानित किया गया। नेहा देश में ही नहीं बल्कि पूरी दनिया में लोगों को आन लाइन मानसिक परामर्श दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *