उत्तराखंड : दो सगे भाई गंगनहर में बहकर लापता, परिवार में मचा कोहराम

हरिद्वार। यहां दो सगे भाई गंगनहर में बहकर लापता हो गए। हादसा हाईवे किनारे के सतनाम साक्षी घाट पर हुआ। दरअसल, एक बालक को डूबता…

हरिद्वार। यहां दो सगे भाई गंगनहर में बहकर लापता हो गए। हादसा हाईवे किनारे के सतनाम साक्षी घाट पर हुआ। दरअसल, एक बालक को डूबता देख पहले छोटा भाई उसे बचाने के लिए गंगनहर में कूदा। बाद में बड़े भाई ने गंगनहर में छलांग लगा दी। बालक को बचाने में दोनों भाई कामयाब हो गए, लेकिन, खुद बहकर लापता हो गए। जल पुलिस के गोताखोर दोनों भाईयों की तलाश में जुटे हैं।

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से रुड़की निवासी मनीष कुमार जिला अस्पताल में एंबुलेंस चालक है। कुछ दिन पहले ही मनीष का परिवार कनखल की रविदास बस्ती से राजा गार्डन कॉलोनी शिफ्ट हुआ है। मंगलवार को मनीष के दो बेटे नैतिक 16 वर्ष और हर्ष 13 वर्ष राजा गार्डन से अपने मामा के घर जाने की बात कहकर साइकिल पर निकले।

दोनों भाई गंगनहर में नहाने के लिए सतनाम साक्षी घाट पहुंच गए। घाट पर पहले से काफी बालक गंगनहर में नहा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बालक को गंगनहर में बहता देख हर्ष उसे बचाने के लिए रेलिंग पर चढ़कर गंगनहर में कूद गया। तभी नहर पटरी पर दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने बचाने के लिए टयूब नहर में फेंकी। हर्ष ने उसे बचा भी लिया, लेकिन खुद पानी के तेज बहाव में बहने लगा। भाई को बहता देखकर नैतिक उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया।

बहाव तेज होने के चलते दोनों भाई उसके साथ बहकर लापता हो गए। बच्चों के शोर मचाने पर राहगीर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। हादसे की खबर से दोनों भाईयों के परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन आनन-फानन में गंगा घाट की तरफ दौड़ पड़े।

गंगनहर का जल स्तर कम कराने और तलाश के लिए और ज्यादा नाव व गोताखोर बुलाने की मांग को लेकर स्वजन व स्थानीय निवासियों ने हंगामा करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया। कनखल थाने के एसएसआइ डीएस रावत ने बमुश्किल समझा बुझाकर शांत कराया। बाद में जल स्तर कम भी करा दिया गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि गंगनहर में बहे दोनों भाईयों की तलाश की जा रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, इन कार्यों पर मांगी स्वीकृति

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, 4 पाकिस्तान से जुड़े

हल्द्वानी ब्रेकिंग : मेडिकल कॉलेज के सामने कूड़े के ढेर में मिला चार माह का भ्रूण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *