HomeUncategorizedलालकुआं विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया नामांकन, लालकुआं को...

लालकुआं विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया नामांकन, लालकुआं को बनायेंगे एक मॉडल विधानसभा – हरीश रावत

लालकुआं। 56 लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपना नामांकन पत्र भर दिया है, वे दो बजे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लालकुआं तहसील पहुंचे जहां उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले हरदा अपने समर्थकों की नारबाजी के बीच तहसील कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि, लालकुआं क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद के बिना कांग्रेस की सत्ता वापसी नहीं होगी इसलिए वे आज लालकुआं की जनता से उनके हिस्से का अशीर्वाद मांगने आए हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

उन्होंने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए जनता छटपटाती दिख रही है। उन्होंने कहा कि लालकुआं को एक प्रदेश की मॉडल विधानसभा बनाएंगे उन्होंने कहा कि लालकुआं वासियों को उनका मलिकाना हक सहित बिंदुखत्ता को राजस्व गांव के केन्द्र की सरकार पर दबाव बनायेगी उन्होंने कहा कि लालकुआ में विकास नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य और सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा ने की 2 प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा, इनको मिला टिकट

उत्तराखंड : आम आदमी पार्टी ने जारी की पांचवीं सूची, लैंसडाउन-बाजपुर से इनको मिला टिकट

उत्तराखंड : सुबह भाजपा विधायक कांग्रेस में शामिल, शाम को मिल गया टिहरी विधानसभा से टिकट


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments