HomeUttarakhandAlmoraहरीश रावत ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित, रानीखेत में देवी की...

हरीश रावत ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित, रानीखेत में देवी की मूर्ति स्थापना का समारोह

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

यहां कालिका के घिंघारीखाल स्थित कालिका माता न्यावली वाली के मंदिर में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम भव्य कलश यात्रा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्षेत्रवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए नव निर्माण के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

घिंघारीखाल मे न्यावली वाली कालिका माता की मूर्ति की व्यवस्था सुनील कुमार उर्फ भगत जी द्वारा की गई है। सुनील कुमार के तहसील परिसर स्थित आवास से दोपहर को भव्य कलश यात्रा आरंभ हुई। जिसमें नगर की महिलाएं पारंपरिक परिधान पहने हुए थी। भारी जोश खरोश और श्रद्धा के साथ यह कलश यात्रा तहसील परिसर से सोमनाथ मैदान, नैनीताल बैंक, गांधी चौक सदर बाजार होते हुए विजय चौक पर पहुंची।

यहां से सभी श्रद्धालु वाहनों के द्वारा रेजांगला मैदान पर पहुंचे। इस कार्यक्रम में विधायक करन मेहरा सहित बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग तथा नगरवासी शामिल हुए। रेजांगला मैदान से फिर से पैदल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा घिंघारीखाल स्थित मंदिर पर पहुंची। यहां मूर्ति स्थापना समारोह का आयोजन किया गया। पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की और वहां स्थापित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत थे। उन्होंने अपने संबोधन में नगर और क्षेत्र के लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी, और देवी मां से सभी के कल्याण की कामना की। उन्होंने मूर्ति की व्यवस्था करने के लिए सुनील कुमार उर्फ भगत जी की प्रशंसा की। विधायक करन मेहरा ने भी इस मौके पर लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। विधायक ने इस मौके पर उपस्थित लोगों का स्वागत किया।

सुनील कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को माला और शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। रावत ने वहां मौजूद बाल्मीकि समाज के लोगों का माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक करन मेहरा ने बहुत से पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया। उनका माल्यार्पण किया और शाल पहनाये।

इस समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक मदन विष्ट, मनोज तिवारी, सिकंदर पवार, मुन्ना ठेकेदार, लच्छू राम, रामचंन्द्र, मदनलाल, सुमन चौधरी, राकेश चौधरी, सुरेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख हीरा रावत ने की। इससे पूर्व आयोजकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मजखाली हेलीपैड पर श्री रावत का स्वागत किया। इस मौके पर अल्मोड़ा निवासी अर्जुन गोदियाल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments