HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड की राजनीति में हलचल : हरीश रावत हुए पंजाब प्रभारी के...

उत्तराखंड की राजनीति में हलचल : हरीश रावत हुए पंजाब प्रभारी के पदभार से मुक्त, अब रावत का पूरा ध्यान उत्तराखंड पर

देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है, हरीश रावत की गुजारिश के बाद आलाकमान ने हरीश रावत को पंजाब प्रभारी के पदभार से मुक्त कर दिया है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड में अपना पूरा फोकस देने की तैयारी में जुट गए हैं, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे-वैसे कई नेताओं का पार्टी दल बदल जारी है। जिससे उत्तराखंड की राजनीति सियासी हलचल तेज है।

वहीं कांग्रेस ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ के लिए अपना नया प्रभारी नियुक्त किया है। वह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जगह पंजाब का प्रभार देखेंगे। रावत को आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया है, हालांकि उन्हें कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाये रखा गया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरीश चौधरी की नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया है।

वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि पार्टी, महासचिव के तौर पर हरीश रावत के योगदान की सराहना करती है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस में पिछले कई महीनों से चल रही उठापटक की पृष्ठभूमि में रावत ने पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान से आग्रह किया था कि उन्हें राज्य के प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि वह अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर सकें।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments