HomeBreaking Newsचारधाम यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु हैल्थ एडवाईजरी जारी, पढ़े एक क्लिक...

चारधाम यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु हैल्थ एडवाईजरी जारी, पढ़े एक क्लिक में

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस महत्वपूर्ण बैठक में यात्रा से संबंधित सभी डीएम को सीएमओ के साथ यात्रा व्यवस्था की नियमित निगरानी करें और प्रतिदिन रिव्यू कर यात्रा सुचारू रूप से संचालित कराएं। यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु हैल्थ एडवाईजरी जारी की गयी।

उन्होंने कहा कि Chardham Yatra 2022 के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी है और पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ को तैनात किया गया है, लेकिन यात्रा ड्यूटी में शिथिलता एवं अनुपस्थित चिकित्सक एवं कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

स्वास्थ्य सचिव झा ने आपात स्थिति में यात्री को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराए जाने तथा रिस्पॉन्स टाईम को कम करने के लिए जिलाधिकारियों को ऑनरूट मोबाईल एम्बुलेंस की व्यवस्था प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

चारधाम यात्री विशेषकर सीनियर सिटीजन, अन्य बीमारियों से ग्रसित अथवा लॉग-कोविड से प्रभावित यात्रियों को यात्रा आरम्भ करने से पूर्व नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की आवश्यकता एवं यात्रा में स्वास्थ्य देखभाल को लेकर हैल्थ एडवाईजरी जारी की गयी।

हैल्थ एडवाईजरी में Chardham Yatra पर आने वाले यात्रियों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के अनुसार यात्रा पर आने की सलाह दी गयी है, ताकि यात्रा में किसी प्रकार की प्रतिकूल स्वास्थ्य स्थितियों का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह पर्यटन विभाग के माध्यम से हैल्थ एडवाईजरी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं।

हैल्थ एडवाईजरी

यात्रा में आपदा एवं आकस्मिक परिस्थितियों के अन्तर्गत मरीजों अथवा प्रभावित तीर्थ यात्रियों को त्वरित राहत के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। सचिव ने कहा कि संबंधित जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभावित मरीज / तीर्थयात्री को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश तक उपचार हेतु तुरन्त ले जाने के लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करायेगें।

स्वास्थ्य सचिव ने जिलाधिकारी चमोली के अनुरोध पर तुरन्त 01 फिजीशियन को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में तैनात करने के निर्देश महानिदेशक स्वास्थ्य को दिए तथा मेडिकल कॉलेज दून के प्रधानाचार्य को 15-15 दिनों के लिए रोस्टर के आधार पर चिकित्सकों की तैनाती चारधाम यात्रा के दौरान किए जाने के लिए कहा।

चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात निदेशक डॉ. विनीता शाह को उत्तरकाशी, डॉ. सरोज नैथानी को रूद्रप्रयाग तथा डॉ. भारती राणा को चमोली जनपद के लिए नोडल अधिकारी नामित कर यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है।

समीक्षा बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य सोनिका, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट, प्रधानाचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ. आरसीएस सयाना, उप सचिव डॉ. मुकेश कुमार राय, अपर निदेशक डॉ. उमाशंकर कण्डवाल, डॉ. राजन अरोड़ा, जेसी पाण्डेय एवं एसडीआरएफ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो कृपया ध्‍यान दें! यात्रा को लेकर नियमों में हुए बदलाव

Big Breaking : यहां घर पर फंदे पर लटका मिला शिक्षा मंत्री की बहू का शव, हड़कंप

Haldwani Breaking : टैंपो ट्रैवलर से टकरा खाई में गिरी स्कूटी, महिला आरक्षी की मौत, दर्जन भर घायल


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments