अल्मोड़ा: जलना में तीन विद्यालयों के 124 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

— राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल संग्रोली ने लगाया शिविर— डा. पांगती के स्वास्थ्य जांच कर दिए स्वस्थ रहने के​ टिप्स सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के लमगड़ा ब्लाक…

— राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल संग्रोली ने लगाया शिविर
— डा. पांगती के स्वास्थ्य जांच कर दिए स्वस्थ रहने के​ टिप्स

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत स्थित राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल संग्रोली की स्वास्थ टीम आज प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एनएस पांगती के नेतृत्व में जलना पहुंची, जहां स्वास्थ्य शिविर लगाकर तीन​ विद्यालयों के बच्चों व स्टाफ के लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और जरूरतमंदों को इलाज के लिए मुफ्त दवाएं बांटी गई। इसके अलावा स्वस्थ्य रहने त​था डेंगू से बचाव के कई टिप्स दिए।

आयुष मंत्रालय व निदेशक, होम्योपैथी स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार जिले के लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय संग्रोली के प्रभारी चिकित्साध्किारी डा. नवीन सिंह पांगती, भेषजिक प्रमोद कुमार, एमपीडब्ल्यू टीका सिंह नेगी की टीम ने ब्लाक अंतर्गत जलना स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया। शिविर में डॉ. नवीन सिंह पांगती ने पोषण आहार संबंधी जानकारी एवं डेंगू से बचाव के बारे में बच्चों को जानकारी दी और जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाईयां बांटी। शिविर में कुल 124 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

शिविर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलना की प्रधानाध्यापिका ज्योति पंत, सहायक अध्यापिका उषा बिष्ट एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार आर्य, सहायक अध्यापक संजय कुमार जोशी एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन आगरी, सहायक अध्यापक राजन सिंह भण्डारी ने भरपूर सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *