स्वास्थ्य ​परिचर्चा: मौजूदा जीवन शैली में आए परिवर्तनों ने दिया बीमारियों को न्यौता

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर/परिचर्चा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यहां रेडक्रास समिति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य…

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर/परिचर्चा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यहां रेडक्रास समिति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परिचर्चा में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रतिभागी नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी जानकारी दी तथा शंकाओं का मौके पर ही समाधान किया।

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के तत्वाधान में यहां कलेक्ट्रेट परिसर के बहुउद्देशीय भवन में आयोजित शिविर एवं परिचर्चा में नेत्र सर्जन, हृदय रोग विशेषज्ञ, मनो चिकित्सक, फिजीशियन आदि ने नि:शुल्क परामर्श दिया। स्वास्थ्य परिचर्चा में डॉ. डैनियल, डॉ. लक्ष्मण, डॉ. हर्ष पंत आदि ने हृदय रोग, दंत रोग, कोविड आदि पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। चिकित्सकों का कहना था कि मौजूदा जीवन शैली और खान—पान में आए परिवर्तनों ने कई बीमारियों को आमंत्रित किया है। यदि कोई इंसान स्वस्थ्य रहना चाहता है तो उसे सिर्फ दवाओं पर निर्भर होने से पूर्व अपनी जीवन शैली में भी परिवर्तन लाना चाहिए। एक ही स्थान पर लगातार बैठे रहने के बजाए दिन भर में पर्याप्त समय शारीरिक गतिविधियों को भी देना चाहिए। हर किसी को अपने को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम भी अनि​वार्य रूप से करना चाहिए।

इस मौके पर कई लोगों ने चिकित्सकों से कुछ सवाल भी पूछे और मौजूदा विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मौके पर ही उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम की एकता बिष्ट, एसडीएम गोपाल चौहान, अध्यक्ष रेडक्रॉस मनोज सनवाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, बीएस मनकोटी, गिरीश चंद्र मल्होत्रा, आशीष वर्मा, हेम चंद्र जोशी, सीएसएस बनकोटी, चंद्रमणि भट्ट, सभासद दीपक वर्मा, मनोहर सिंह नेगी, एडवोकेट केवल सती, आनंद सिंह बगड़वाल, नवीन चंद्र जोशी, रूप सिंह बिष्ट, रश्मि डसीला, गंगा पांडे, पुष्पा कैड़ा, लीला खोलिया, शंकर दत्त भट्ट, पुष्पा सती, रीता दुर्गापाल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जेसी दुर्गापाल व अध्यक्ष मनोज सनवाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *