अल्मोड़ा, बिग ब्रेकिंग : अतिवृष्टि ने लील ली जिंदगियां, 06 की दर्दनाक मौत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा जनपद में अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। यहां मकान ढहने से मलबे के नीचे दबकर 06 लोगों की मौत हो…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जनपद में अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। यहां मकान ढहने से मलबे के नीचे दबकर 06 लोगों की मौत हो गई है। बचाव दल ने सभी शव निकाल लिये हैं।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में वर्षा एवं अतिवृष्टि होने से भिक्यिासैन के ग्राम रापड़ में 01 मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण 03 की मौत हो गई। आनन्द सिंह उम्र 62, किरन पुत्री मदन सिंह उम्र 16 वर्ष तथा तनु पुत्र मदन सिंह उम्र 12 वर्ष के शव निकाल लिये गये हैं, जिन्में पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भिकियासैंण भेजा जा चुका है।

वहीं तहसील अल्मोड़ा के अंतर्गत रात्रि 2 बजे मकान के ऊपर मलबा आने से हीरा डूंगरी निवासी अरोमा सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह वर्ष आयु 14 वर्ष की दबने से मौत हो गई है। जिसमें त्रिलोक सिंह और उनकी चचेरी बहन को मामूली चोटें आई हैं। इनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। मलबा आने से आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।

स्याल्दे के ग्राम मल्ला भाकुड़ा के तोक बितौडी मे सरस्वती देवी पत्नी स्व. धन सिंह की मिट्टी मलवा मे दबने से मृत्यु हो गई है। मौके पर पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। तहसील अल्मोड़ा के अर्न्तगत ग्राम सिराड में 01 महिला लीला देवी पत्नी चन्दन सिंह उम्र 52 वर्ष की मलुवा में दबकर मृत्यु हो गयी है जिसके शव को एसडीआरएफ द्वारा निकाल लिया गया है।

वहीं वर्षा एवं अतिवृष्टि होने से राजकीय एवं निजी संपत्तियों में द्वाराहाट में 01, भिकियासैन में 03 भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त एवं अल्मोड़ा में 01 आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। जनपद के अवरूद्ध मोटर मार्गाे में 01 राष्ट्रीय मोटर मार्ग, 06 राज्य मोटर मार्ग एवं 13 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें संबंधित विभागों द्वारा खोलने का कार्य गतिमान है। वर्तमान में 41 जेसीबी मशीनें सड़कों को खोलने में तैनात की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *